केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी, अग्निवीर, अग्निपथ स्कीम के खिलाफ भड़की WCREU, किया प्रदर्शन

केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी, अग्निवीर, अग्निपथ स्कीम के खिलाफ भड़की WCREU, किया प्रदर्शन

प्रेषित समय :20:37:47 PM / Wed, Jun 29th, 2022

कोटा. केन्द्र सरकार की समयबद्ध रोजगार नीति, निजीकरण, ठेकेदारी प्रथा एवं बिना सामाजिक सुरक्षा के रोजगार प्रदान करने की नीति एवं अग्निपथ अग्निवीर योजना के विरोध में ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फेडरेशन के आव्हान पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के बैनर तले मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय कोटा में विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजन किया गया.

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि हाल ही में केन्द्र सरकार ने रक्षा सेवाओं में बिना सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित किये समयबद्ध रोजगार देते हुये अग्निपथ अग्निवीर योजना लागू करते हुये देश के करोड़ों युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया इस प्रकार की नीति का ऑल इण्डिया रेलवेमैन्स फैडरेशन एवं वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन इसका पुरजोर विरोध करती है इसके खिलाफ आज देश भर में रेलकर्मचारियों ने प्रदर्शन करके कोटा मंडल के कई स्टेशनों के साथ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय कोटा में भी विरोध प्रदर्शन स्वरूप आम सभा आयोजित की गई जिसे यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान, मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा, सहायक मंडल सचिव नरेश मालव, जोनल उपाध्यक्ष अरविन्द्र सिह, मंडल उपाध्यक्ष गया प्रसाद, प्रदीप शर्मा ने संबोधित कर देश के करोड़ों युवाओं के भविष्य से खिलवाड करने वाली योजना का पुरजोर विरोध किया.

इस अवसर पर एच.एस. परिहार, संजय चौहान, विशाल वर्मा, अनिल, राजेश गौतम, उमर फारूकी, गौरव कश्यप, ओमप्रकाश राजपूत, पंकज टटवाल,. ज्ञान दिक्षित, अनिता शर्मा, बबिता, संतरा, दीपेश ढाका, सत्यवीर हेमन्त, उर्मिला, रेखा, मंशा रोहिड़ा, सहित सैंकड़ों रेलकर्मचारी उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध राजस्थान आंगनवाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने कोटा कलेक्टर को सौंपा मांग पत्र

कोटा में रेलवे स्टेशन के सिग्नल पैनल पर आकर बैठ गया कोबरा सांप, मौजूद स्टाफ के उड़े होश

कोटा मंडल की पीएनएम में WCREU ने रेल कर्मचारियों की मांगों को प्रमुखता से उठाया, डीआरएम ने मानी मांगें

कोटा में आगंनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान के कोटा में सरकारी अस्पताल की लापरवाही, चूहे ने कुतरी मरीज की आंख, महिला की पलक के दो टुकड़े किए

Leave a Reply