एसईसीआर ने फिर से रद्द की 18 ट्रेनें, इंटरलॉकिंग और मरम्मत का 3 से 6 जुलाई तक होगा कार्य

एसईसीआर ने फिर से रद्द की 18 ट्रेनें, इंटरलॉकिंग और मरम्मत का 3 से 6 जुलाई तक होगा कार्य

प्रेषित समय :19:57:32 PM / Fri, Jul 1st, 2022

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव- रसमड़ा रेल खंड के बीच मरम्मत का काम चल रहा है. इसके चलते इस रूट में चलने वाली 18 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

रेलवे द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक राजनांदगांव से रसमड़ा के बीच ऑटो सिगनलिंग सहित नॉन इंटरलॉकिंग व अन्य मरम्मत के कार्य किए जाने हैं. यह कार्य 3 जुलाई से शुरू होंगे. नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 3 जुलाई सुबह 10 बजे से 6 जुलाई सुबह 10 बजे तक किया जाएगा. इस दौरान दुर्घटना की आशंका को देखते हुए कुछ गाडिय़ों को रद्द किया गया है तो कुछ को गंतव्य से पहले समाप्त करने का निर्णय लिया गया है.

यह गाडिय़ां रहेंगी केंसिल

3 से 6 जुलाई तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी .
3 से 6 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी .
3 से 6 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी .
3 से 6 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी .
4 से 6 जुलाई तक रायगढ़ चलने वाली गाड़ी संख्या 12069 रायगढ़ गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3 से 5 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया -रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
3 से 5 जुलाई तक गेवरा रोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
3 से 5 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
3 से 5 जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
4 से 6 जुलाई तक को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
2 से 5 जुलाई तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
4 से 7 जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
4 जुलाई को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
5 जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
3 जुलाई को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22827 पुरी -सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
5 जुलाई को सूरत से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22828 सूरत -पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
3 जुलाई को तिरुनेलवेली से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22620 तिरुनेलवेली बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
5 जुलाई को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22619 बिलासपुर तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

ये ट्रेन बीच में ही हो जाएंगी समाप्त

जानकारी के मुताबिक गोंदिया एक्सप्रेस अपने गंतव्य तक न जाकर बीच में ही समाप्त हो जाएगी. 3 से 5 जुलाई तक बरौनी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को दुर्ग स्टेशन में ही समाप्त कर दिया जाएगा. इसी तरह 3 से 5 जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस गोंदिया के स्थान पर दुर्ग स्टेशन से बरौनी के लिए चलेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

9 वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या, सिर पर पत्थर पटककर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकी लाश

एमपी के ग्वालियर रेलवे स्टेशन में बम होने की सूचना के बाद मचा हड़कंप, पुलिस ने खाली कराया प्लेटफार्म

2025 कुंभ से पहले प्रयागराज जंक्शन का होगा कायाकल्प, 859 करोड़ की लागत से बनेगा विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन

अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद: रेलवे ने रद्द की 742 ट्रेनें, टिकट का पूरा पैसा होगा रिफंड

अग्निपथ स्कीम आंदोलन में फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने 5 स्पेशल ट्रेन चलाई

Leave a Reply