जबलपुर. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को निर्देश दिए हैं कि चुनाव ड्यूटी से केंद्रीय कर्मचारियों को मुक्त किया जाए. हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब निर्वाचन आयोग पुन: अन्य कर्मचारियों की तलाश में जुट गया है.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया के मुताबिक जबलपुर में तकरीबन 1 हजार से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी अब जबकि हाईकोर्ट का निर्णय आया है तो सभी को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जा रहा है. और उसके बाद अब उनके स्थान पर राज्य शासन के कर्मचारियों को मतदान दलों में शामिल किया जाएगा. इन कर्मचारियों को नए सिरे से ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
उप निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि 2 एवं 3 जुलाई को सभी कार्यालयों में ड्यूटी के लिए आदेश भेजे जाएंगे. लिहाजा शनिवार और रविवार अवकाश के दिन भी कार्यालय खुले रखे जाएं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कार्यालय प्रमुख को यह जिम्मेदारी सौंपी है कि सभी कर्मचारियों को शनिवार और रविवार के दिन कार्यालय में उपस्थित रखें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी हाई कोर्ट में माशिमं ने दायर की कैविएट, ताकि परीक्षा में न आए व्यवधान
एमपी हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, घनी आबादी के बीच से मोबाइल टावर हटाएं
एमपी हाई कोर्ट ने यहां की झोपड़ पट्टी वासियों की बेदखली पर लगाई रोक
एमपी पंचायत चुनाव: मतदान के दौरान बूथ पर फायरिंग से दहशत, पुलिस ने प्रत्याशी के पति को किया नजरबंद
नगरीय निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को शराब पिलाने की छूट, जारी कर दी गई 250 ब्रांड की लिस्ट..!
उपराष्ट्रपति चुनाव का ऐलान: 6 अगस्त को सामने आ जाएगा नाम, चुनाव की तारीख घोषित
Leave a Reply