असम में महिला की हत्या के शक में युवक को दी तालिबानी सजा, पहले जिंदा जलाया फिर दफना दिया

असम में महिला की हत्या के शक में युवक को दी तालिबानी सजा, पहले जिंदा जलाया फिर दफना दिया

प्रेषित समय :14:31:34 PM / Sun, Jul 10th, 2022

गुवाहाटी. असम के नौगांव जिले के बोर लालुंग इलाके में एक व्यक्ति को कथित तौर पर केरोसिन छिड़ककर जिंदा जला दिया गया और शव को दफना दिया गया. उस पर एक नवविवाहिता को मारने का आरोप था. गांव के लोगों ने अपनी अदालत लगाकर उसे सजा सुनाई, उसके बाद उसे जला दिया गया. वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस ने दफन किए गए शव को निकलवाया. पुलिस का कहना है कि उसका शव 90 प्रतिशत जल चुका है.

बताया जा रहा है कि बोर लालुंग इलाके में जिस शख्स को जनसुनवाई के दौरान जिंदा जला दिया गया, उसका नाम रंजीत बोरदोलाई था. सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर एम. दास ने बताया कि हमें शाम करीब 6 बजे सूचना मिली थी कि जन सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति को जिंदा जलाकर मार दिया गया है. उसके ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया गया था. जलाने के बाद उसके शव को जमीन में दफना दिया गया है. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जमीन से निकलवाया. दास के अनुसार इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

नौगांव के जिस गांव में ये घटना हुई, वहां कार्बी समुदाय के लोगों की बहुतायत है. गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि तीन दिन पहले इलाके में एक महिला का शव मिला था. उसकी हाल ही में शादी हुई थी. हत्या करने के बाद उसका शव गांव के तालाब में फेंक दिया गया था. उस शख्स ने दावा किया कि गांव की कुछ महिलाओं ने एक बुजुर्ग महिला को ये कहते हुए सुना था कि उसी ने नवविवाहिता की हत्या की है. इसके बाद गांव के समुदाय की बैठक हुई. इसमें उस बुजुर्ग महिला को बुलाया गया. पूछताछ के दौरान उसने कथित तौर पर कबूल किया कि पांच लोगों ने मिलकर नवविवाहिता की हत्या की है. इसमें रंजीत बोरदोलोई ने उसका गला घोंटा था.

युवक ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान बुजुर्ग महिला के इस खुलासे के बाद रंजीत को बैठक में बुलाया गया. युवक ने दावा किया कि रंजीत ने वहां सबके सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इससे वहां मौजूद लोगों में से कुछ ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी बीच कुछ लोगों ने उसके ऊपर केरोसिन छिड़क दिया और आग लगा दी. बाद में उसके शव को दफना दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

असम में बाढ़ का कहर: 32 जिलों में 55 लाख लोग प्रभावित, 101 की मौत, चारों ओर तबाही का मंजर

जानलेवा बनी बारिश: असम-मेघालय में बाढ़ से 81 लोगों की मौत, दिल्ली में होगी तेज बारिश

असम में बाढ़ और भूस्खलन ने लील ली 62 लोगों की जिन्दगी, 30 लाख से अधिक लोग प्रभावित

गृह मंत्रालय की बड़ी घोषणा: अग्निवीरों को सीएपीएफ और असम राइफल्स में मिलेगा 10 प्रतिशत आरक्षण

असम-मेघालय में बाढ़ में डूबे 1700 गांव, बुरी तरह अस्त-व्यस्त हुआ सामान्य जन-जीवन

Leave a Reply