चंडीगढ़. आल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक चंडीगढ़ के मार्केट रोड स्थित श्री परशुराम भवन में फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप ज्योति की अध्यक्षता एवं महामंत्री पंडित पदमप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष केशवराव कोंडापल्ली एवं गुप्तेश्वर पाण्डेय के आतिथ्य में प्रारम्भ हुई. भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर तथा ब्राह्मण विद्वानो के स्वतिवाचन के द्वारा बैठक का शुभारम्भ हुआ. आरम्भ में अतिथियों व संभागियों का स्वागत चंडीगढ़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष यशपाल तिवारी ने किया.
अध्यक्षता करते हुए डॉ. प्रदीप ज्योति ने फेडरेशन के गतिविधियो के माध्यम से राष्ट्र, ब्राह्मण समाज व परिवार की सामूहिक प्रगति के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए कार्य करने का आह्वान किया. उन्होने पूर्व अध्यक्ष दिवगंत कोटाशंकर शर्मा के कार्यों व विजन की सराहना की. उन्होंने 2022 से 2024 की प्रस्तावित कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रस्तावों को लेकर संभागियों से विभिन्न सत्रों में संवाद कर अंतिम रूप देने का विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने कुटुम्ब ऐप के माध्यम से हुई गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्रान्तो में इसकी सहभागिता के विस्तार पर बल दिया तथा देश में ब्राह्मण बिझनेस नेटवर्क स्थापित करने, विभिन्न स्तरों पर आर्थिक आरक्षण व्यवस्था की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने, समाज के युवाओं को शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में योग्यता व क्षमता अनुसार प्रगति के अवसर उपलब्ध करवाने में सहयोग करने तथा दिल्ली में ब्राह्मण भवन के कार्य को गति देे सभी के सहयोग का आह्वान किया.
फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पदमप्रकाश शर्मा ने चंडीगढ़ ब्राम्हण सभा को इस आयोजन हेतु बधाई देते हुए नवीन कार्यकारिणी के गठन की व कार्यक्रमों के साथ गठन के बाद संचालित गतिविधियों व बैठको की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो दिवसीय बैठक के दौरान भावी योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने के साथ विशिष्ट जनों के सम्मान, राज्य व जोनवार कार्य समीक्षा व चर्चा सहित समाज हित के मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिये जायेगें व प्रस्ताव पारित होगें. उन्होंने प्रस्तावित आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला.
इस दौरान कोषाध्यक्ष एडवोकेट केशव राव कोंडापल्ली ने दो वर्षो के आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करते हुए भावी कार्ययोजना प्रस्तुत. विशिष्ठ अतिथि गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि ब्राह्मण अपने संस्कार, नैतिक मूल्य और परम्पराओं के अनुरूप कार्य व जीवन पद्धति के माध्यम से ही अपना मान सम्मान कायम रख सकते हैं.
कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ ब्राह्मण सभा प्रतिनिधियों के साथ महिला विंग की और से श्रीमती एन मालिनी के नेतृत्व में पुष्पावल्ली एवं शुभागीं के नेतृत्व में, गुजरात से चन्द्रिका बेन व शैलेश भाई द्वारा, राजस्थान के प्रतिनिधियों ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत व अभिनन्दन किया.
कार्यक्रम में वरिष्ठ पदाधिकारी एस डी शर्मा, मोहनप्रकाश शर्मा, शेखर शुक्ला सहित लोकेंद्र शर्मा, रमेश ओझा, श्रीमती पुष्पावल्ली, सुरेश शर्मा, शैलेश भाई आदि ने भी विचार व्यक्त कियें. बैठक में गुप्तेश्वर पांडेय बिहार को झारखंड, बिहार, उड़ीसा व छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी सौपी गई. इस दौरान दिवंगत ओ पी शुक्ला को श्रद्धांजलि दी गई.
बैठक में फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियो श्रीभगवान शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, एस डी शर्मा, मोहनप्रकाश शर्मा, श्रीमती सूर्यकान्तम, श्रीमती गायत्री कुलकर्णी, के सी दवे, एस सुब्रह्मयम मोसाद, राजन एन उन्नी, वाय एन शर्मा, टी एस जयराम, सुरेश द्विवेदी, अनिता शर्मा, रमेश ओझा, लोकेन्द्र शर्मा, टी एन जी शंकरन, शैलेश जोशी, द्रोणम आर कुमार, प्रवीण गौतम, मनमोहन कालीया, प्रभात मिश्रा, गजाधर शर्मा, अरूणा गौड़, कुलदीप शर्मा, यशपाल सूदन, उदयकुमार, प्रदीप कुमार, उमाधर पाठक, कृष्णमोहन झा, रेखा चतुर्वेदी, श्रद्धा सारंगी, पंकज मिश्रा, वी के क्षोत्री आदि ने भाग लिया. ध्यान रहे कार्यकारिणी सदस्यों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने एवं बैठक आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिये गये हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-द्रमुक प्रवक्ता के बयान की ब्राह्मण फेडरेशन ने की निंदा, कार्यवाही की मांग!
ब्राह्मण फेडरेशन के दिग्गज देश के दौरे पर, अध्यक्ष डॉ. ज्योति आगरा में....
ब्राह्मण फेडरेशन पदाधिकारियों का सम्पर्क कार्यक्रम, समाज सशक्तिकरण हेतु प्रयास करें : डॉ. ज्योति
ब्राह्मण फेडरेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजस्थान व गुजरात का प्रभावी प्रतिनिधित्व
Leave a Reply