मप्र नगरीय निकाय चुनाव: तीन नगर निगम में जीते बीजेपी के महापौर प्रत्याशी, कांग्रेस को जबलपुर में बड़ी बढ़त

मप्र नगरीय निकाय चुनाव: तीन नगर निगम में जीते बीजेपी के महापौर प्रत्याशी, कांग्रेस को जबलपुर में बड़ी बढ़त

प्रेषित समय :14:10:14 PM / Sun, Jul 17th, 2022

जबलपुर. मध्य प्रदेश में पहले चरण में हुए 44 जिलों के नगरीय निकाय चुनावों की मतगणना आज की जा रही है. इसमें 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं. 44 जिलों के 133 नगरीय निकायों में मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है. प्रथम चरण में 11 नगर निगमों में कुल 101 महापौर पद के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे.

ताजा रुझानों में प्रदेश की 11 नगर निगमों में से तीन पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है, जबकि चार नगर निगम में उसके महापौर प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. वहीं जबलपुर सहित तीन नगर निगम में कांग्रेस आगे चल रही है. सिंगरौली में आप प्रत्याशी आगे हैं. 

नगर निगम चुनाव का पहला नतीजा बुरहानपुर से सामने आया है, जहां भाजपा प्रत्याशी माधुरी पटेल ने 542 वोट से जीत दर्ज की, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज अंसारी को हराया. सतना में भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने 24400 वोटों से जीत दर्ज की, उन्होंने कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा को हराया. सिद्धार्थ कांग्रेस से विधायक भी हैं. खंडवा में भाजपा प्रत्याशी अमृता यादव जीतीं. उन्होंने कांग्रेस की आशा मिश्रा को 19463 वोटों से हराया.

फिलहाल चार निगमों में भी बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 3, तो आप 1 सीट पर आगे है. इंदौर और उज्जैन में कांग्रेस ने अपने विधायकों को मेयर चुनाव में उतारा है. तीनों पीछे चल रहे हैं. भोपाल में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय 5541 वोट से आगे चल रही हैं. इंदौर में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव 55000 हजार वोट से लीड बनाए हुए हैं. जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर 30 हजार की लीड लिए हुए हैं.

वहीं ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार दूसरे राउंड में 7,321 वोट से आगे हैं. उज्जैन में कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार पहले राउंड में आगे रहे, लेकिन दूसरे राउंड से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल ने बढ़त बना ली. वे 1158 वोटों से आगे चल रहे हैं. सागर में भी भाजपा प्रत्याशी संगीता तिवारी 8789 वोट से आगे हैं. छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी अहाके 459 वोट से आगे चल रहे हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी निकाय चुनाव: सात में भाजपा, तीन में कांग्रेस, एक में आप प्रत्याशी आगे, बैतूल नगर परिषद पर बीजेपी का कब्जा

निकाय चुनाव: सात में भाजपा, तीन में कांग्रेस, एक में आप प्रत्याशी आगे, बैतूल नगर परिषद पर बीजेपी का कब्जा

निकाय चुनाव: जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ने बनायी 6711 वोटों की बढ़त, प्रदेश की 6 नगर निगम में बीजेपी आगे

निकाय चुनाव: इंदौर-भोपाल में बीजेपी आगे, जबलपुर- ग्वालियर में कांग्रेस को बढ़त, सिंगरौली में आप ने सबको पछाड़ा

मप्र नगरीय निकाय चुनाव: जबलपुर से कांग्रेस और इंदौर, ग्वालियर में बीजेपी के महापौर के प्रत्याशी आगे

एमपी में यही रात अंतिम, यही रात भारी, 11 नगर निगम, 133 निकाय का फैसला, जबलपुर में चर्चाओं का दौर जारी

जबलपुर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 78.07 प्रतिशत मतदान, पाटन मेंं सर्वाधिक 81.50 प्रतिशत मतदान

Leave a Reply