जबलपुर में आर्केस्ट गायक की चाकू मारकर नृशंस हत्या, रानीताल शमशान से कुछ दूरी पर मिली लाश

जबलपुर में आर्केस्ट गायक की चाकू मारकर नृशंस हत्या, रानीताल शमशान से कुछ दूरी पर मिली लाश

प्रेषित समय :15:39:31 PM / Mon, Jul 18th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रानीताल शमशान   के समीप अजय कनौजिया नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, आज सुबह 5 बजे के लगभग आसपास के लोगों ने अजय कनौजिया को खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, खबर मिलते ही क्षेत्रीयजनों की भीड़ एकत्र हो गए, वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उजारपुरवा बस्ती  रानीताल क्षेत्र में रहने वाला अजय पिता मोतीलाल कनौजिया आर्केस्ट में गाना गाता रहा, रविवार की रात 8 बजे के लगभग अजय परिजनों से कहकर निकला कि एक होटल में कार्यक्रम है, रात को वापस आएगें, इस बीच अजय कनौजिया की  रानीताल शमशान के समीप अज्ञात तत्वों ने चाकू मारकर हत्या कर दी, इधर परिजन रात 11 बजे के लगभग भोजन करके सो गए, देर रात तक अजय जब घर नहीं आया तो परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अजय को फोन किया तो मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया, इसके बाद फोन लगातार बंद ही मिला, भाई सहित अन्य परिजन अजय की तलाश में जुट गए, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका, आज सुबह 5 बजे के लगभग कुछ लोगों ने अजय को रानीताल शमशान के समीप खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए, देखते ही देखते अजय की लाश मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, खबर मिलते ही परिजन भी पहुंच गए, जिन्होने अजय को देखा तो फूट-फूटकर रोए, मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने जानकारी दी कि बेटे अजय की किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी, फिर भी उसकी किसी ने हत्या कर दी, अजय की अभी शादी भी नहीं हुई थी, हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अजय के परिचितों, दोस्त व साथ में काम करने वालों से पूछताछ की जा रही है, ताकि अजय कनौजिया की हत्या का कारण पता हो सके. घटना को लेकर उजारपुरवा बस्ती क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू होगें नए महापौर, 44339 मतों से जीते

जबलपुर में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर, 46 हजार मतों से आगे चल रहे, 35 में भाजपा तो 32 वार्ड में कांग्रेस आगे

एमपी में छिंदवाड़ा कांग्रेस को मिली जीत, इंदौर, भोपाल में भाजपा को बढ़त, जबलपुर में कांग्रेस आगे

जबलपुर में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर, 43 हजार मतों से आगे चल रहे, 34 में भाजपा तो 26 वार्ड में कांग्रेस आगे

मप्र नगरीय निकाय चुनाव: तीन नगर निगम में जीते बीजेपी के महापौर प्रत्याशी, कांग्रेस को जबलपुर में बड़ी बढ़त

निकाय चुनाव: जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी ने बनायी 6711 वोटों की बढ़त, प्रदेश की 6 नगर निगम में बीजेपी आगे

Leave a Reply