पैरोल से 15 साल से फरार 10 हजार का इनामी बंदी गिरफ्तार, पत्नी की हत्या के आरोप में काट रहा था आजीवन कारावास की सजा

पैरोल से 15 साल से फरार 10 हजार का इनामी बंदी गिरफ्तार, पत्नी की हत्या के आरोप में काट रहा था आजीवन कारावास की सजा

प्रेषित समय :18:27:29 PM / Tue, Jul 19th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सेंट्रल जेल से पैरोल  से फरार हुए 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश विनोद कनौजिया को चेरीताल क्षेत्र से क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. विनोद कनौजिया अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है.

पुलिस के अनुसार पंजाब बैंक कालोनी चेरीताल क्षेत्र में रहने वाले विनोद पिता वंृदावन कनौजिया अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, जिसे नियमानुसार वर्ष 2006 में पैरोल पर छोड़ा गया, पैरोल की अवधि समाप्त होने के बाद भी विनोद जेल दाखिल न होकर फरार हो गया, सेंट्रल जेल के प्रतिवेदन पर वर्ष 2006 में कोतवाली थाना में प्रकरण दर्ज कर किया गया, आरोपी का पता न चलने पर उसके विरूद्ध फरारी में धारा 299 जाफौ के तहत अभियोग पत्र 4 नवम्बर 2006 को तैयार कर मान्नीय न्यायालय में 11 दिसम्बर 2006 को पेश किया गया. कोतवाली पुलिस की टीम विनोद कनौजिया की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश देती रही लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, जिसके चलते विनोद पर दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया, कोतवाली थाना पुलिस मामले में आरोपी विनोद कनौजिया को पकडऩे में नाकाम नहीं, वहीं क्र ाइम ब्रांच की टीम ने आज विनोद कनौजिया को उसके चेरीताल स्थित घर से ही गिरफ्तार कर कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया, वह अपने पिता का देहांत होने के कारण एक दिन पहले ही घर आया था.

मुम्बई में रहकर मजदूरी व ड्राइवरी करता रहा-

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि पैरोल से फरार होने के बाद सीधा मुम्बई भाग गया, वह मुम्बई व पूना में रहकर मजदूरी व ड्राइवरी करता रहा, पिता का निधन होने की खबर के चलते वह अपने चेरीताल स्थित घर आया था, इस बात की खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम के एएसआई रामसनेह शर्मा, प्रधान आरक्षक अरविंद श्रीवास्तव, हरिशंकर गुप्ता, आरक्षक राजेश केवट ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में दम्पति के साथ 40 रुपए की लूट करने वाले रीवा के दो युवक गिरफ्तार, एसएससी की कोचिंग की फीस चुकाने की वारदात

जबलपुर में वेस्टलैंड खमरिया तालाब में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत, साइकल से घूमने निकला था

जबलपुर में आर्केस्ट गायक की चाकू मारकर नृशंस हत्या, रानीताल शमशान से कुछ दूरी पर मिली लाश

जबलपुर के 79 वार्ड में 44 भाजपा, 26 कांग्रेस के खाते में आए, 7 में निर्दलीय, दो में एआईएमआईएम के प्रत्याशी जीते

जबलपुर में कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू होगें नए महापौर, 44339 मतों से जीते

Leave a Reply