योगी या मोदी! 2024 में कौन होगा बीजेपी का पीएम फेस?

योगी या मोदी! 2024 में कौन होगा बीजेपी का पीएम फेस?

प्रेषित समय :21:33:00 PM / Tue, Jul 19th, 2022

पल-पल इंडिया. वर्ष 2014 में बीजेपी को नरेंद्र मोदी.... एक नया पीएम फेस मिला था, वह समय था.... बीजेपी के पॉलिटिकल सुपर स्टार रहे और पहली बार बीजेपी को केंद्र की सरकार तक पहुंचानेवाले लालकृष्ण आडवाणी की विदाई का और अब 2024 आ रहा है, जब पीएम मोदी की लोकप्रियता उतार पर है, तो उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता शिखर पर है!
इसीलिए.... बड़ा सवाल यही है कि- योगी या मोदी, 2024 में कौन होगा बीजेपी का पीएम फेस?
जब तक नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, पॉलिटिकल डायमंड रहे, लेकिन इन आठ वर्षों में उनकी वह चमक नहीं रही और आजकल वे  पॉलिटिकल अमेरिकन डायमंड नजर आने लगे हैं?
यही वजह है कि 2014 तक योगी, तब जिनका सियासी कद कुछ खास नहीं था, इस वक्त बीजेपी में सबसे लोकप्रिय नेता हैं!
देखते हैं, इन आठ वर्षों में क्या-क्या बदलाव आए हैं....
एक- योेगी की विश्वसनीयता बढ़ी है, वे बड़ी-बड़ी बाते नहीं करते, लेकिन काम करते रहते हैं, जबकि मोदी की अच्छे दिनों की सारी बड़ी-बड़ी बातें, सारे बड़े-बड़े दावे झूठे निकले हैं, आज उनकी इमेज सबसे झूठे प्रधानमंत्री की है!
दो- योगी हिन्दुत्व का दिखावा नहीं करते, बावजूद इसके, वे हिन्दुत्व की पहचान बन गए हैं, जबकि कभी देश में मुस्लिम टोपी नहीं पहन कर लोकप्रिय हुए मोदी, विदेशों में मुस्लिम शाल भी ओढ़ लेते हैं, यही नहीं, सबसे ज्यादा मस्जिद और मजार पर जानेवाले प्रधानमंत्री का रिकार्ड भी मोदी केे नाम ही है!
तीन- मोेदी सरकार की मेहरबानी से किसान आंदोेलन, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस केे बढ़ते रेट, महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी जैसे बड़े-बड़े मुद्दों के रहते भी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद योगी फिर से सरकार बनाने में कामयाब रहे हैं!
चार- योगी दिन मेें कई बार कपड़े नहीं बदलते हैं और न ही उनकी ऐसे किसी प्रदर्शन में दिलचस्पी नजर आती है, बावजूद इसके.... भगवा धोती, लाखों के सुट-बुट पर भारी पड़ रही है!
पांच- जहां मोदी केवल प्रचार पर केंद्रित हैं, वहीं योगी परिणाम पर ध्यान दे रहे हैं!
सियासी सयानों का मानना है कि वर्ष 2024 में मोदी, उन्हीं की टीम की ओर से सत्ता से सेवानिवृत्ति की निर्धारित उम्र 75 वर्ष के एकदम करीब होंगे, मतलब.... 2024 में बीजेपी को नए पीएम फेस की जरूरत रहेगी!
देखना दिलचस्प होगा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का पीएम फेस कौन होगा, योगी या मोदी?
*अभिमनोज/प्रदीप द्विवेदी
क्या 2024, योगी के स्वागत और मोदी की सियासी विदाई का वर्ष साबित होगा?
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1533646793309061121
योगी के.... एक्शन जरूरी, प्रचार चलता रहेगा, नीति का फायदा लोकसभा चुनाव में मिलेगा!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1526597179590479872
अच्छे दिन का मोदी मॉडल फेल? अब तो योगी मॉडल लोकप्रिय हो रहा है!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1525867758826975232
राष्ट्रगान की अनिवार्यता योगी सरकार का अच्छा फैसला!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1524932122095792129

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

संसद का मानसून सत्र आज से: पीएम मोदी ने कहा- संसद में खुले दिमाग से होनी चाहिए बातचीत

केजरीवाल का पीएम मोदी के बयान पर पलटवार, बोले- फ्री की रेवड़ी नहीं, देश की नींव रख रहे हैं

पीएम मोदी ने यूपी को दी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की सौगात, जनता से कहा- मुफ्त रेवड़ी बांटने वालों से रहें सावधान

मोदीजी! सजावटी सम्मान नहीं, असली अधिकार दें? काहे किरोड़ीलाल मीणा को राष्ट्रपति उम्मीदवार नहीं बनाया गया?

सुष्मिता सेन ने ललित मोदी संग की सगाई! फ्लॉन्ट की 'इंगेजमेंट' रिंग

अभिमनोजः दिग्विजय ने मोदी की डिग्री का मजाक उड़ाया! पूछा- सच क्या है?

पीएम मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के अधिकार पर अतिक्रमण किया? और.... गडकरी ने जनता के लिए हाईवे खोल दिया!

प्रदीप द्विवेदीः राष्ट्रपति चुनाव! मुखौटा आदिवासी का, चेहरा पीएम मोदी का?

Leave a Reply