भावनगर. गुजरात के भावनगर में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई. करीब 9 लोग अस्पताल में भर्ती है. जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जहरीली शराब की यह घटना बोटाद जिले के रोजिद गांव की बताई जा रही है. बता दें कि गुजरात में पूर्ण शराबबंदी है. बावजूद इसके यहां जहरीली शराब पीने से एक साथ चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक सभी मरीज भावनगर के सर टी अस्पताल में भर्ती है. कई की हालत गंभीर बनी हुई है. सूत्रों की मानें तो मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. खबर लिखे जाने तक प्रशासन ने चार लोगों के मरने की पुष्टि की है.
एसआईटी के जिम्मे जांच
जांच एजेंसियों के अनुसार शराब में कौन सा कैमिकल मिलाया गया इसकी पड़ताल की जा रही है. अभी तक की जांच में जहरीली शराब बेचने में एक महिला की भूमिका सामने आ रही है. पूरे घटना की जांच के लिए सरकार ने एसआईटी का गठन किया है. इससे पहले 20 जुलाई को जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई थी. बिहार में भी शराबबंदी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात: जगदीश ठाकुर के बयान पर हंगामा, कांग्रेस कार्यालय पर लिखा गया 'हज हाउस'
केजरीवाल का ऐलान: गुजरात में देंगे 300 यूनिट फ्री बिजली, कहा- ये रेवड़ी नहीं भगवान का प्रसाद है
गुजरात के दाहोद में बेपटरी हुई मालगाड़ी: पूरी तरह से ठप हुआ दिल्ली-मुंबई रूट, कई ट्रेनें प्रभावित
Leave a Reply