गुजरात के दाहोद में बेपटरी हुई मालगाड़ी: पूरी तरह से ठप हुआ दिल्ली-मुंबई रूट, कई ट्रेनें प्रभावित

गुजरात के दाहोद में बेपटरी हुई मालगाड़ी: पूरी तरह से ठप हुआ दिल्ली-मुंबई रूट, कई ट्रेनें प्रभावित

प्रेषित समय :12:58:55 PM / Mon, Jul 18th, 2022

रतलाम. एमपी के रतलाम रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले गुजरात के दाहोद के पास रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात हुए रेल हादसे से दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है. बताया जा रहा है कि रात लगभग 1 बजे मंगलमऊड़ी और लिमखेड़ा स्टेशन के बीच से गुजर रही मालगाड़ी गुजरात के दाहोद के पास पटरी से उतर गई. उसके 16 डिब्बे पटरी से उतर गए.

वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही डीआरएम सहित रतलाम रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकरी मौके पर पहुंच गए. इस हादसे से दिल्ली मुंबई रूट की 20 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. बताया जा रहा है कि 58 डिब्बे की यह ट्रेन रतलाम से मुंबई की ओर जा रही थी. इस बीच जब वह मंगलमऊडी और लिमखेड़ा स्टेशन के बीच से गुजरी तो हादसे का शिकार हो गई. इसके 16 डिब्बे बेपटरी हो गए.

हादसे की सूचना मिलने पर डीआरएम सहित रतलाम रेल मंडल के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. हादसे की वजह से दिल्ली से मुंबई की ओर जाने वाली 20 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इन ट्रेनों को अहमदाबाद पालनपुर, अजमेर और चित्तौडग़ढ़ रूट से चलाया चलाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि फिलहाल घटना की वजह सामने नहीं आई है. हादसा इतना भीषण था कि अप और डाउन दोनों रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए. खबर है कि हादसे की वजह से ओवरहेड इलेक्ट्रिसिटी लाइन भी टूटी है. उसे सुधारने में वक्त लग सकता है. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे की पहली प्राथमिकता डिब्बों को अलग कर इस रूट को क्लियर करना है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर मुकेश गालव ने बताई रेल कर्मचारियों एवं श्रमिकों की समस्याएं

माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा में रेल प्रशासन की मनमानी के खिलाफ WCREU का टूल डाउन

एमपी: रतलाम स्टेशन पर इंजन बदलने के दौरान पटरी से उतरे वीरभूमि एक्सप्रेस के दो डिब्बे, सभी यात्री सुरक्षित

छपरा-पनवेल के बीच स्पेशल ट्रेन जबलपुर, प्रयागराज होकर शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

रेलवे ने दपूमरे की 23 ट्रेनों में फिर शुरू की MST की सुविधा, यह हैं ट्रेनों की सूची

अंबिकापुर से दिल्ली के बीच नई ट्रेन 14 जुलाई से, कटनी-सतना-कानपुर होकर चलेगी

चलती ट्रेन में जीआरपी कर्मी की राइफल से हुआ फायर, गोली लगने से बुजुर्ग हुआ घायल

जबलपुर की जनशताब्दी ट्रेन में जल्द ही लगेगा विस्टाडोम कोच, प्राकृतिक दृश्यों का यात्री ले सकेंगे नज़ारा

Leave a Reply