रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 6 से 16 अगस्त तक 68 ट्रेनें कैंसिल, यह है कारण

रेल यात्रियों को बड़ा झटका, 6 से 16 अगस्त तक 68 ट्रेनें कैंसिल, यह है कारण

प्रेषित समय :20:39:37 PM / Fri, Aug 5th, 2022

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर 68 ट्रेनों को कैंसिल करने का आदेश जारी कर दिया है. इस बार नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड आधुनिकीकरण और रीटा स्टील साइडिंग को जोडऩे के बहाने एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गाडिय़ों को रद्द किया गया है. रेल प्रशासन ने इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है.

एक साथ 68 ट्रेनों को किया कैंसिल

इस बार एसईसीआर के नागपुर रेल मंडल के कन्हान रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण और रीटा स्टील साइडिंग को जोडऩे का काम किया जा रहा है. इस दौरान नॉन इंटरलॉकिंग का भी काम किया जाएगा और ऑटो सिगनलिंग का काम होगा. इस वजह से 6 से 16 अगस्त तक एक साथ 68 पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. वहीं, कुछ गाडिय़ों को गंतव्य से पहले समाप्त और रवाना की जाएगी.

रद्द होने वाली गाडियां

9 से 14 अगस्त तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी.
9 से 14 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी.
9 से 14 अगस्त तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी.
9 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी.
9 से 13 अगस्त तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-इतवारी स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
10 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 08268 इतवारी-रायपुर स्पेशल पैसेंजर रद्द रहेगी.
9 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 08756 इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू रद्द रहेगी.
9 से 14 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू रद्द रहेगी.
9 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 08754 इतवारी-रामटेक स्पेशल मेमू रद्द रहेगी.
9 से 14 अगस्त तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-इतवारी स्पेशल मेमू रद्द रहेगी.
7 से 13 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6 से 13 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6 से 13 अगस्त तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8, 10 और 13 अगस्त को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9, 11 और 14 अगस्त को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
5 से 12 अगस्त तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7 से 14 अगस्त तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8, 10 और 12 अगस्त को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9, 11 और 13 अगस्त को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 से 13 अगस्त तक शालीमार से छूटने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 से 13 अगस्त तक कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 एवं 12 अगस्त को हटिया से छूटने वाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10 एवं 14 अगस्त को पुणे से छूटने वाली 12845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13 अगस्त को जोधपुर से छूटने वाली 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6 और 11 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9 और 14 अगस्त को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 और 9 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11 और 13 अगस्त को भगत की कोठी से छूटने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7 अगस्त को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9 अगस्त को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 22815 बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 22816 एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6 और 13 अगस्त को मालदा से छूटने वाली 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 और 15 अगस्त को सूरत से छूटने वाली 13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 और11 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 20823 पूरी-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11 और 16 अगस्त को अजमेर से छूटने वाली 20824 अजमेर-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 अगस्त को नांदेड़ से छूटने वाली 12767 नांदेड़-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10 अगस्त को संतरागाछी से छूटने वाली 12768 संतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6, 7, 9, 10 और 11 अगस्त को विशाखापटनम से छूटने वाली 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8, 9, 11, 12 और 13 अगस्त को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12808 निज़ामुद्दीन- विशाखापटनम समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 22894 हावड़ा-साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13 अगस्त को साई नगर शिर्डी से छूटने वाली 22893 साई नगर शिर्डी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11 अगस्त को बिलासपुर से छूटने वाली 12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12 अगस्त को पुणे से छूटने वाली 12850 पुणे- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7 अगस्त को ओखा से छूटने वाली 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
7 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 12145 कुर्ला-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9 अगस्त को पूरी से छूटने वाली 12146 पूरी-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9 से 13 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
9 से 13 अगस्त तक कोरबा से छूटने वाली 18238 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12 और 13 अगस्त को हटिया से छूटने वाली 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
14 और 15 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 और 11 अगस्त को कोचुवेलि से छूटने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10 और 13 अगस्त को कोरबा से छूटने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10 अगस्त को गाधीधाम से छूटने वाली 22973 गाधीधाम-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
13 अगस्त को पुरी से छूटने वाली 22974 पुरी- गाधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
10 और 11 अगस्त को पोरबंदर से छूटने वाली 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12 और 13 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 और 13 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 और 13 अगस्त को मुंबई से छूटने वाली 12809 मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 और 13 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 और 13 अगस्त को अहमदाबाद से छूटने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा- एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 और 13 अगस्त को हावड़ा से छूटने वाली 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8 और 13 अगस्त को पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
6, 8 और 9 अगस्त को कुर्ला से छूटने वाली 12101 कुर्ला-शालीमार सुपर डीलक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
8, 10 और 11 अगस्त को शालीमार से छूटने वाली 12102 शालीमार-कुर्ला सुपर डीलक्स एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात के दाहोद में बेपटरी हुई मालगाड़ी: पूरी तरह से ठप हुआ दिल्ली-मुंबई रूट, कई ट्रेनें प्रभावित

एसईसीआर ने फिर से रद्द की 18 ट्रेनें, इंटरलॉकिंग और मरम्मत का 3 से 6 जुलाई तक होगा कार्य

रेलयात्री कृपया ध्यान दें: इस रेलखंड की अप-डाउन की 12 ट्रेनें नौ जुलाई तक नहीं चलेगी

अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद: रेलवे ने रद्द की 742 ट्रेनें, टिकट का पूरा पैसा होगा रिफंड

कटनी-बिलासपुर के बीच 19 से 27 जून तक 18 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत

Leave a Reply