पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित सेना के वन टीटीआर में पदस्थ हवलदार अचिंता शेउलि ने इंग्लैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम में वेट लिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर जबलपुर सहित मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है, गोल्ड मेडल लेकर आज अचिंता डुमना विमानतल पर पहुंचे तो सेना के जवानों सहित स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया, इस मौके पर अचिंता ने कहा कि जिस तरह से देशवासियों का मुझे सहयोग, शुभ कामनाएं मिली है उसकी बदौलत ही मैने यह स्वर्ण पदक जीता है.
कॉमनवेलथ गेम्स में सेना के पदस्थ हवलदार अचिंता शेउलि ने 73 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है, वे वन टीटीआर सांकेतिक प्रशिक्षण केन्द्र में पदस्थ है, आज अचिंता के जबलपुर पहुंचने पर सेना के अधिकारियों से लेकर जवानों ने भव्य स्वागत कर डुमना से लेकर पूरे शहर में गोल्ड मेडल के साथ खुली जीप में घुमाया, इस दौरान शहरवासियों ने भी अचिंता का स्वागत कर भारत माता की जय के नारे लगाए. अचिंता के सम्मान में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास, वीएसएम जनरल आफिसर कमाडिंग मुख्यालय मध्यभारत एरिया व ब्रिगेडियर राहुल मलिक, सेना के जवानों के अलाावा स्कूल के बच्चों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया. अचिंता द्वारा गोल्ड मेडल जीतने को लेकर आज शहर में एक उत्साह देखने को मिला है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में फिर सनसनीखेज वारदात, महिला के तार से हाथ, पैर बांधे, तकिया से मुंह दबाकर हत्या..!
जबलपुर में अब मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड में भड़की आग, कलेक्टर, एसपी पहुंचे
जबलपुर ईओडब्ल्यू की दबिश में समिति सहायक प्रबंधक निकला धन्नासेठ..!
तो जबलपुर में होता एक और बड़ा अग्निकांड, अवैध पटाखा, प्लास्टिक गोदाम पर पुलिस की दबिश
जबलपुर में देशप्रेम की भावनाओं को जागृत करने निकाली तिरंगा यात्रा
जबलपुर में आपसी विवाद पर बाप-बेटे ने की युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply