पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम उडऩा करहैया पाटन में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब परिजनों के साथ शिवलिंग विसर्जन करने गई सगी बहनें तालाब में डूब गई, दोनों को डूबने से देख परिजनों द्वारा मचाए गए शोर को सुनकर ग्रामीणजन पहुंच गए, जिन्होने दोनों को तलाश कर पानी से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के नेहा को मेडिकल अस्पताल रेफर किया, वहीं निधि को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उडऩा करहैया पाटन निवासी भुवानीबाई लोधी के घर पर सावन के आखिरी सोमवार को शिवलिंग निर्माण कर पूजन, अर्चन किया गया, जिसमें परिजन, रिश्तेदार सहित अन्य लोग एकत्र हुए, पूजन व अर्चन के बाद भुवानीबाई लोधी अपनी बहू आरती, नातिन नेहा व निधी को लेकर शिवलिंग विसर्जन के लिए गांव के बाहर खेतों में के पास बने तालाब पहुंची, जहां पर विसर्जन के दौरान नेहा व निधी गहरे पानी में जाने से मना किया, इसके बाद भी वे नहीं मानी दोनों तालाब में पहुंच गई, जहां पर पैर फिसलने के कारण दोनों गहराई में जाकर डूब गई, बच्चियों को पानी में डूबते देख परिजनों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर गांव के बिसरन लोधी सहित अन्य लोग पहुंच गए, जिन्होने दोनों बच्चियों को तलाश कर पानी से बाहर निकाला और पाटन स्थित शासकीय अस्पताल पहुंचे, जहां पर नातिन नेहा को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, वहीं छोटी नातिन निधि लोधी को मृत घोषित कर दिया एवं है. बच्ची निधी की मौत की खबर से गांव में मातम छा गया, जिसने भी सुना स्तब्ध रह गया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के पनागर में कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या, तिलवारा में गोली लगने से युवक की मौत..!
जबलपुर के सैन्य कर्मी ने कामनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल, डुमना विमानतल पर भव्य स्वागत..!
एमपी के जबलपुर में आकाशीय बिजली गिरने दो किसानों की मौत, एक घायल
जबलपुर में फिर सनसनीखेज वारदात, महिला के तार से हाथ, पैर बांधे, तकिया से मुंह दबाकर हत्या..!
जबलपुर में अब मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड में भड़की आग, कलेक्टर, एसपी पहुंचे
Leave a Reply