जबलपुर में ट्रक के कुचलने से मां-बेटे की मौत, दो घायल, तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिवार

जबलपुर में ट्रक के कुचलने से मां-बेटे की मौत, दो घायल, तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिवार

प्रेषित समय :16:13:03 PM / Tue, Aug 9th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मद्दू ढाबा अधारताल रोड पर तेज गति से आ रहे मोटर साइकल सवार परिवार को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में नेहा बर्मन व उसके मासूम बेटे बहादुर की मौत हो गई, वहीं सोनू बर्मन व देविका के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा उस वक्त हुआ है जब सोनू बर्मन परिवार सहित रिश्तेदार के घर तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गढ़ा पुरवा निवासी सोनू रैकवार उम्र 41 वर्ष अपनी पत्नी नेहा 35 वर्ष , बेटा बहादुर 3 वर्ष व बेटी देविका को मोटर साइकल में बिठाकर गोसलपुर में रिश्तेदार के घर तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकला, जब सोनू मद्दू ढाबा अधारताल के सामने से गुजर रहा था, इस दौरान पीछे से आए ट्रक क्रमांक एमपी 22 जी 2780 के चालक ने टक्क र मार दी, ट्रक की टक्कर लगते ही सोनू व उसकी पत्नी, बेटा व बेटी   मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलते हुए ट्रक निकल गया, हादसे में नेहा व उनके बहादुर के शरीर पर गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पति सोनू व बेटी देविका घायल हालत में सड़क पर पड़े छटपटाते रहे, दुर्घटना होते देख आसपास से गुजर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई, इस दौरान पीछे से आ रहे सोनू के बहनोई शरद रैकवार व उनकी पत्नी सविता ने देखा तो चीख पड़े, मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायल सोनू व देविका को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने पूछताछ के बाद फरार ट्रक चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के सैन्य कर्मी ने कामनवेल्थ गेम्स में जीता गोल्ड मेडल, डुमना विमानतल पर भव्य स्वागत..!

एमपी के जबलपुर में आकाशीय बिजली गिरने दो किसानों की मौत, एक घायल

जबलपुर में फिर सनसनीखेज वारदात, महिला के तार से हाथ, पैर बांधे, तकिया से मुंह दबाकर हत्या..!

जबलपुर में अब मेडिकल अस्पताल के बच्चा वार्ड में भड़की आग, कलेक्टर, एसपी पहुंचे

जबलपुर ईओडब्ल्यू की दबिश में समिति सहायक प्रबंधक निकला धन्नासेठ..!

Leave a Reply