जबलपुर में सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल, शीतल छाया अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त

जबलपुर में सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल, शीतल छाया अस्पताल का रजिस्ट्रेशन निरस्त

प्रेषित समय :21:35:14 PM / Sun, Aug 28th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में राइट टाउन स्थित सेंट्रल इंडिया किडनी हास्पिटल व मालवीय चौक स्थित शीतल छाया हॉस्पिटल का रजिस्टे्रशन निरस्त कर दिया गया है. सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल का संचालक डाक्टर अश्वनी पाठक अपनी वेगा होटल में फर्जी मरीजों को भरती कर आयुष्मान योजना का अनाधिकृत लाभ उठा रहा था.

 मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी संजय मिश्रा के अनुसार सेंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल के संचालक अश्वनी पाठक ने वेगा होटल को अनाधिकृत रुप से अस्पताल के रुप में इस्तेमाल करना शुरु कर दिया. यहां पर डाक्टर पाठक द्वारा आयुष्मान कार्डधारियों को फर्जी तरीके से भरती कर आयुष्मान योजना का अनाधिकृत रुप से लाभ लिया जा रहा था. डाक्टर पाठक द्वारा इस तरह के कृत्य किए जाने से शासन को लाखों रुपए की आर्थिक क्षति पहुंची है. दोनों निजी हॉस्पिटल की पंजीयन निरस्त करने की यह कार्यवाही मध्यप्रदेश उपचर्यागृह एवं रुजोपचार सबंधी स्थापनाएं, रजिस्ट्रेशन तथा अनुज्ञापन  अधिनियम के प्रावधानों के तहत की गई है . इस बारे में आदेश भी जारी किए गए है. आदेश में  दोनों अस्पतालों के प्रबंधन को नये मरीज भर्ती न करने, भर्ती मरीजों को समुचित उपचार के बाद डिस्चार्ज करने तथा इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को देने के निर्देश दिये गये हैं .

बारात घर को अस्पताल बना लिया-
इसी तरह मालवीय चौक स्थित शीतल छाया हॉस्पिटल का भी पंजीयन निरस्त किया गया है. अस्पताल का पंजीयन टेम्परेरी फायर एनओसी प्रस्तुत न करने,  बारातघर का अस्पताल के रूप में उपयोग करने तथा बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन का उल्लंघन करने की वजह से निरस्त किया गया है .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में होटल वेगा सील, डाक्टर अश्वनी पाठक आयुष्मान कार्डधारियों को एक हजार रुपए प्रतिदिन देकर भरती करता था

एमपी के जबलपुर में अवैध कालोनी पर चला बुल्डोजर, 4 मकान ध्वस्त, आफिस, प्रवेश द्वार को भी किया जमींदोज, देखें वीडियो

यूपी के मेडिकल कालेज में प्रवेश के नाम पर ठगा गया जबलपुर का छात्र..!

एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान को पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया, फरार गुर्गो के संबंध में होगी पूछताछ

जबलपुर से फरार इनामी दुराचार का आरोपी गुना से गिरफ्तार

जबलपुर में शातिर चोर नागिन उर्फ बिजली गिरफ्तार, 4 चोरियों का खुलासा, 4 लाख रुपए के जेवर बरामद

Leave a Reply