जबलपुर में लग्जरी कार ने उगला 10 लाख रुपए का गांजा, एक तस्कर गिरफ्तार

जबलपुर में लग्जरी कार ने उगला 10 लाख रुपए का गांजा, एक तस्कर गिरफ्तार

प्रेषित समय :21:46:43 PM / Sun, Aug 28th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में तस्करों द्वारा मादक पदार्थो की सप्लाई के लिए लग्जरी कारों का उपयोग किया जा रहा है. जिससे पुलिस को चकमा दे सके. ऐसे ही एक तस्कर मोहम्मद ताहिर को भेड़ाघाट पुलिस ने ग्राम छेड़ी के पास स्विफ्ट डिजायर कार के साथ पकड़ा है. कार की तलाशी लेने पर 49 किलो 500 किलो गांजा मिला है. उक्त गांजा की कीमत बाजार में दस लाख रुपए के लगभग बताई गई है.

पुलिस के नअुसार छुई खदान निवासी गढ़ा निवासी मोहम्मद ताहिर पिता मोहम्मद शेख मुन्ना उम्र 45 वर्ष सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार क्रमंाक एमपी 20 सीबी 1254 में करीब 49 किलो 500 ग्राम गांजा भरकर शहर के लिए रवाना हुआ. जब वह ग्राम छेड़ी भेड़ाघाट से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोककर तलाशी ली तो डिक्की से टेप से लिपटे हुये 64 पैकिट में गांजा रखा मिला, जिसका तौल करने पर 49 किलो 500 निकला, उक्त गांजा की कीमत 10 लाख रुपए के लगभग बताई गई है. पुलिस अब मोहम्मद ताहिर से पूछताछ कर रही है कि उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया है. आरोपी को पकडऩे में थाना प्रभारी भेड़ाघाट शफीक खान, उप निरीक्षक अशोक त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रूपेश, जयंशकर, दिनेश, भगवत, आरक्षक रजनीश एवं सैनिक महेश की सराहनीय भूमिका रही. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में सफारी गाड़ी से फिल्मी स्टाइल में भागे 7 कुख्यात बदमाश, दो गिरफ्तार, 5 फरार, पिस्टल, कारतूस, चाकू बरामद

एमपी के जबलपुर में होटल वेगा सील, डाक्टर अश्वनी पाठक आयुष्मान कार्डधारियों को एक हजार रुपए प्रतिदिन देकर भरती करता था

एमपी के जबलपुर में अवैध कालोनी पर चला बुल्डोजर, 4 मकान ध्वस्त, आफिस, प्रवेश द्वार को भी किया जमींदोज, देखें वीडियो

यूपी के मेडिकल कालेज में प्रवेश के नाम पर ठगा गया जबलपुर का छात्र..!

एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान को पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया, फरार गुर्गो के संबंध में होगी पूछताछ

जबलपुर से फरार इनामी दुराचार का आरोपी गुना से गिरफ्तार

Leave a Reply