दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा कमजोरी है तो निफ्टी भी 17550 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिल रही है.
निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियजल इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हुए हैं. जबकि आईटी इंडेक्स में 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट है. रियल्टी इंडेक्स में कुछ खरीदारी है, जबकि मेटल, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों पर भी दबाव दिख रहा है.
फिलहाल सेंसेक्स में 816 अंकों की गिरावट है और यह 58722 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी 222 अंक टूटकर 17358 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं.
आज के कारोबार में निवेशकों शुरुआत से इंफोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक जैसी कंपनियों में जमकर मुनाफा वसूली हुई और बड़ी गिरावट से इन कंपनियों के स्टॉक टॉप लूजर की श्रेणी में आ गए.
दूसरी ओर भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक जैसी कंपनियों के शेयरों में आज शुरुआत से ही खरीदारी का माहौल बना हुआ है. तेज बढ़त के साथ इन कंपनियों के शेयर टॉप गेनर की सूची में आ गए. आज के कारोबार में निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप पर भी 0.50 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दिख रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-धड़ाम हुआ शेयर बाजार: सेंसेक्स में 861 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी टूटा
शेयर मार्केट में मामूली तेजी, सेंसेक्स 59 अंक, निफ्टी में 36 प्वाइंट्स की बढ़त
शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स में 450 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी उछाल
बिकवाली के दबाव में धड़ाम हुआ शेयर बाजार, 310 अंक टूटा सेंसेक्स
शेयर मार्केट दिन भर उठा-पटक के बाद हल्की बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 54 अंक उछला, निफ्टी 17,604 पर बंद
Leave a Reply