जबलपुर एसपी ने क्राइम ब्रांच आफिस पहुंचकर टीम को दी बधाई..!

जबलपुर एसपी ने क्राइम ब्रांच आफिस पहुंचकर टीम को दी बधाई..!

प्रेषित समय :21:34:50 PM / Thu, Sep 1st, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी पायल वाला शोरुम से 5.50 करोड़ रुपए की चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम की हर तरफ सराहना की जा रही है. आज एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने क्राइम ब्रांच के आफिस पहुंचकर पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी है. भविष्य में इसी तरह टीम भावना से कार्य करने के लिए कहा. गौरतलब है कि पायल वाला शोरुम की चोरी का खुलासा करने में सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर की सबसे अह्म भूमिका रही. जिन्होने टीम के साथ कार्य करते हुए आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचने में सराहनीय कार्य किया है.

बताया गया है कि जबलपुर के सुपर मार्केट के सामने पायल वाला शोरुम में हुई 5.50 करोड़ रुपए के 10 किलो 252 ग्राम 70 मिलीग्राम सोने के जेवर चोरी कर लिए गए. पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती रही, जिसका क्राइम ब्रांच की टीम व सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर ने लगातार मेहनत करके आरोपियों को पकड़कर सोने के पूरे जेवर बरामद कर लिए. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कटर, इनोवा कार, मोटर साइकल भी बरामद की है. क्राइम ब्रांच की टीम को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने स्वयं पहुंचकर बधाई व शुभकामनाएं दी है. इस मौके पर एएसपी क्राइम समर वर्मा, डीएसपी सुशील चौहान, सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर, सीएसपी कोतवाली प्रभात शुक्ला, डीएसपी क्राइम सुश्री अंकिता खातरकर, क्राइम ब्रांच के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे. एसपी श्री बहुगुणा ने सभी को इसी तरह टीम वर्क की भावना के साथ काम करने के लिए कहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में कलेक्टर से खिलौने, फल, टाफी पाकर खुश हुए बच्चे: आंगनबाड़ी केन्द्र से राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ

जबलपुर के बरगी स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर मां की गोद में बच्चे ने तोड़ा दम, रोते हुए मां बोली नहीं मिले डॉक्टर..!

एमपी के जबलपुर में शातिर वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 13 मोटर साइकलें बरामद

जबलपुर में मेडिकल अस्पताल के सामने मिली बच्चे की मुंडी, हाथ, धड़ गायब..!

दुबई में बैठे सतीश सनपाल के खिलाफ जबलपुर में 5 हजार रुपए का इनाम घोषित..!

जबलपुर में एक और बड़ा फर्जीवाड़ा: साई आटोमोबाइल्स के संचालक ने हड़पे 5.65 करोड़ रुपए..!

Leave a Reply