पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मानस भवन सभागार में विश्व बंधुत्व दिवस के दिन विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी तथा नगर की विभिन्न संस्थाओं ने एक विशेष आयोजन किया. जिसमें स्वामी विवेकानंद के शिकागो के प्रसिद्ध भाषण को याद करते हुए विश्व बंधुत्व के संदेश को दोहराया गया. वहीं दूसरी ओर विभाजन की अनेकों गाथाएं तथा संघर्ष को अपने चेहरे की झुर्रियों में समेटे हुए प्रथम पीढ़ी का भी बड़ी विनम्रता से सम्मान किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलाश सोनी राज्यसभा सांसद, कार्यक्रम अध्यक्ष अजय विश्नोई, विधायक अशोक रोहाण एवं साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी ने अपने आशीर्वचन दिए.
इस मौके पर कैलाश सोनी ने कहा कि भारत वर्ष ही विश्व का एकमात्र ऐसा देश है जो विश्व बंधुत्व की बात को स्थापित करने में सक्षम है. विधायक अजय विश्नोई ने अपने उद्बोधन में भारत विभाजन में शहीद हुए पंजाबी व सिंधी समाज के शहीद जनों को याद करते हुए नमन किया. ज्ञानेश्वरी दीदी ने भारतवर्ष की सनातन परंपरा पर प्रकाश डाला व भारतवर्ष की सीमाओं को मानव-शरीर की पंचकोशीय अवधारणा को राष्ट्र पुरुष के रुप में स जोड़ते हुए परिभाषित किया. भारतवर्ष की अखंडता एवं संप्रभुता बनाए रखने के लिए वर्तमान एवं आने वाली पीढ़ी बताने का प्रयास किया. हिंदुत्व एवं सिख तथा सिंध समाज एक ही हैँ उन्होंने अखंडता के प्रति जागृत तथा सचेत होने का अनमोल संदेश दिया. कार्यक्रम में शामिल हुए सभी विभाजन की आपदा झेल चुके धर्म परायण वृद्ध पुरुषार्थ परक वृद्धों की तरफ से इंद्रमोहन भाटिया अध्यक्ष पंजाबी महासंघ जबलपुर ने प्रथम वक्ता के रूप में अपने विचार मंच के माध्यम से उपस्थित जनों के बीच रखें एवं सरदार गजेंद्र सिंह बांगा ने अन्य सभी विशिष्ट जनों के बाद स्वयं के विचारों की एतिहासिक सत्यता को श्रृंखलाबद्ध करते हुए कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की. कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ अस्थि रोग चिकित्सक डॉक्टर अखिलेश गुमास्ता की 1947 के बंटवारे के संस्मरणो आधारित एक पुस्तिका समुद्र की जल समाधि का विमोचन से किया गया. सम्मान की श्रंखला में इंद्रमोहन भाटिया, गजेंद्र बांगा, श्रीमती वीरांवाली, कुलवंत सिंह क्वात्रा, अजायब सिंह, श्री कौशल्या देवी केमतानी, सरदारनी मनमोहन कौर, सुंदरदास मुरझानी, प्रेमा गुलाटी, श्रीदेवी दास देवानी आदि का मुख्य रूप से सम्मान किया गया. कार्यक्रम में विनोद गोटिया अध्यक्ष मध्य प्रदेश पर्यटन निगम, रिंकू विज अध्यक्ष नगर निगम जबलपुर, रविंद्र वाजपेई, संजय सिन्हा, साध्वी मैत्रीयी दीदी, करतार सिंह भटीजा, सांवल दास खत्री, महेश केमतानी, नरेश ग्रोवर, केसी जैन, शंकर खत्री, पंकज गौर, रवि रंजन, गुलशन मखीजा, पार्षद अमरीश मिश्रा, अशोक मनोध्याया, पार्षद निशा राठौर मुख्य रूप से उपस्थित रही.
कार्यक्रम का मंच संचालन अनिमेष अटल व मोहन चक्रवैष्य द्वारा व आभार प्रदर्शन पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष नितिन भाटिया द्वारा किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में गणेश विसर्जन के वक्त लोडिंग वाहन हिरन नदी में गिरा, मची चीख पुकार
जबलपुर-कोयम्बटूर, रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि रेलवे ने बढ़ाई
HMS मध्यप्रदेश द्वारा किया गया जबलपुर महापौर व नगर निगम अध्यक्ष का स्वागत, नागरिक अभिनंदन
एमपी के जबलपुर में शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमिका की पत्थर पटककर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply