एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के फरार बेटे सरताज का रेड कॉर्नर नोटिस जारी

एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के फरार बेटे सरताज का रेड कॉर्नर नोटिस जारी

प्रेषित समय :20:14:31 PM / Mon, Sep 12th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के फरार बेटे सरताज का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. कुख्यात बदमाश सरताज के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बलवा कर शासकीय कार्य में बांधा पहुंचवाने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं. जो वर्तमान में हत्या के प्रयास,  अड़ीबाजी, अपहरणए के 3 प्रकरणों में फरार है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के कुख्यात बेटे सरताज निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती के खिलाफ 18 आपराधिक प्रकरण हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बलवा कर शासकीय कार्य में बांधा पहुंचवाने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं. सरताज वर्तमान में थाना ओमती के अपराध क्रंमांक 429, 21 धारा 147, 186, 294, 525, 332, 353, 506, 120 बीए 109 भादवि 3,1, 3,2, 5क, एससीएसटी एक्ट एवं थाना विजय नगर के अपराध क्रमंाक 364,21 धारा 147,149,294,307,506, 120बी भादवि तथा थाना हनुमानताल के अपराध क्रमंाक 27,22 धारा 308, 365, 294, 452, 342, 506, 120 बी, 34 भादवि 25, 27 आम्र्स एक्ट के प्रकरण में फरार है. कुख्यात बदमाश सरताज गिरफ्तार से बचने के लिए लगातार इधर से उधर भाग रहा है.  एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सहायक पुलिस महानिरीक्षक विधी1 अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्यालय भोपाल को फरार कुख्यात बदमाश मोहम्मद  सरताज के विरूद्ध रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने प्रतिवेदन भेजा गया. प्रतिवेदन को  डीजीपी सुधीर सक्सेना ने संज्ञान में लेते हुए आदेशित किया गया. इसके बाद असिस्टेंड डायरेक्टर सीबीआई एनसीबी इंटर पोल दिल्ली को पत्र लिखा गया. लिखे गए पत्र के तारतम्य में असिस्टेंड डायरेक्टर एनसीबी  द्वारा  फरार कुख्यात बदमाश मोहम्मद सरताज पिता अब्दुल रज्जाक निवासी रिपटा नया मोहल्ला ओमती का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है.

क्या है रेड कॉर्नर नोटिस-
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि ऐसा अपराधी जो किसी देश से भागकर गिरफ्तारी से बचने के लिए लुकछिप रहा होता है. ऐसे अपराधी को तलाशने के लिए दुनियाभर की पुलिस को सचेत करता है. गौरतलब है कि कुख्यात बदमाश मोहम्मद सरताज के विदेश में होने की खबरें शहर में लम्बे समय से चल रही है. वहीं उसका पिता हिस्ट्रशीटर रज्जाक पहलवान इन दिनों न्यायिक अभिरक्षा में जबलपुर सेंट्रल जेल में है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोर्ट में चल रहे केस में बयान बदलकर राजीनामा करने की धमकी देने पर माफिया अब्दुल रज्जाक पर एक और मामला दर्ज

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक पर चला प्रशासन का हथौड़ा, अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 2.30 करोड़ की जमीन

एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान को पुलिस ने 5 दिन की रिमांड पर लिया, फरार गुर्गो के संबंध में होगी पूछताछ

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक सहित उसके गुर्गो पर एक और प्रकरण दर्ज, जेल में रहकर भी धमकी दिला रहा..!

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के भाई मेहमूद का आलीशान मकान जमींदोज

एमपी के जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान के भाई मोहम्मद रियाज के रसूख पर चला बुल्डोजर

हिस्ट्रीशीटर रज्जाक पहलवान, बेटे सरताज सहित 8 गुर्गो के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज, पिस्टल अड़ाकर हड़पी संपत्ति

Leave a Reply