मध्यान्ह भोजन सुचारु रुप से चालू रखने 10 हजार की रिश्वत ले रहा था स्कूल का प्रधान अध्यापक, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

मध्यान्ह भोजन सुचारु रुप से चालू रखने 10 हजार की रिश्वत ले रहा था स्कूल का प्रधान अध्यापक, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

प्रेषित समय :18:17:18 PM / Mon, Sep 12th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के समनापुर जिला डिंडौरी स्थित चांदरानी माध्यमिक शाला में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब दस हजार रुपए की रिश्वत ले रहे प्रधान अध्यापक अरविंद कुमार पुषाम को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. प्रधान अध्यापक के पकड़े जाने की खबर मिलते ही स्कूल के शिक्षकों सहित अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई थी.

इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि चांदरानी विकासखंड समनापुर जिला डिंडौरी स्थित माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन सुचारु रुप से रखने के लिए प्रधान अध्यापक अरविंद कुमार पुषाम ने मूलचंद पिता भगवानदास उम्र 42 वर्ष से दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की.  मूलचंद ने इस बात की शिकायत जबलपुर पहुंचकर लोकायुक्त कार्यालय में की.  इसके बाद आज मूलचंद माध्यमिक स्कूल पहुंचकर प्रधान अध्यापक अरविंद कुमार पुषाम को दस हजार रुपए की रिश्वत दी. तभी लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, कमलसिंह उईके सहित टीम के सात सदस्यों ने घेराबंदी करते हुए प्रधान अध्यापक अरविंद कुमार पुषाम को रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही प्रधान अध्यापक के हाथ से रिश्वत की राशि छूट गई. लोकायुक्त टीम द्वारा प्रधान अध्यापक अरविंद कुमार पुषाम के पकड़े जाने क ी खबर स्कूल में फैल गई. देखते ही देखते स्कूल के अन्य शिक्षक, कर्मचारी पहुंच गए. जिन्हे बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में दूध बिकेगा 63 रुपए लीटर, कलेक्टर के साथ बैठक में निर्णय

एमपी के जबलपुर में विश्व बंधुत्व दिवस एवं 1947 आपदा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया

मौसम विभाग की चेतावनी: जबलपुर और नर्मदापुरम में भारी वर्षा के आसार, इन राज्यों में भी होगी बारिश

जबलपुर में गणेश विसर्जन के वक्त लोडिंग वाहन हिरन नदी में गिरा, मची चीख पुकार

जबलपुर-कोयम्बटूर, रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि रेलवे ने बढ़ाई

HMS मध्यप्रदेश द्वारा किया गया जबलपुर महापौर व नगर निगम अध्यक्ष का स्वागत, नागरिक अभिनंदन

Leave a Reply