बड़ा हादसा टला: कानपुर से इंदौर क्रिकेटरों को ले जा रहे विमान का इंजन हुआ फेल, हड़कम्प

बड़ा हादसा टला: कानपुर से इंदौर क्रिकेटरों को ले जा रहे विमान का इंजन हुआ फेल, हड़कम्प

प्रेषित समय :19:03:13 PM / Fri, Sep 16th, 2022

नई दिल्ली. कानपुर के रनवे पर इंडिगो के विमान का इंजन फेल हो गया. ये घटना टेक ऑफ होने से पहले हुई. विमान का इंजन रनवे पर पहुंचने के बाद खराब हो गया. इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया. जानकारी के मुताबिक इसी विमान में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मौजूद थे.

सभी खिलाड़ी साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बताए जा रहे हैं. लीजेंड क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने पहुंची इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें इसी विमान से इंदौर जा रही थीं. बताया जाता है कि चार्टर्ड कैटेगरी के प्लेन को दोपहर करीब तीन बजे के आसपास चकेरी एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी. रनवे पर आने के बाद विमान में खराबी की बात पता चली. उसका इंजन काम नहीं कर रहा था.

विमान के इंजन में खराबी की जानकारी जैसे ही मिली वैसे ही सभी यात्रियों को प्लेन से सुरक्षित बाहर उतार लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही चकेरी एयरपोर्ट पर यात्रियों में हड़बड़ी मच गई और भीड़ इक_ा हो गई.जानकारी के मुताबिक क्रिकेट टीमें अभी भी कानपुर एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. उनको दूसरे विमान से इंदौर भेजने की तैयारी की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में स्पाइस जेट की वजह से इंडिगो के यात्रियों को 45 मिनट विमान में ही बैठे रहना पड़ा

शारजाह से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलांइस के विमान की कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

कोविड 19 की वजह से सैलरी पर लगी रोक खत्म करेगी विमानन कंपनी इंडिगो

डीजीसीए ने दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढऩे से रोककर एयरलाइन ने खराब किया माहौल इंडिगो पर लगाया जुर्माना

दिव्यांग बच्चे को इंडिगो एयरलाइन ने प्लेन में चढऩे से रोका, केंद्रीय मंत्री सिंधिया खुद करेंगे मामले की जांच

वाराणसी: यात्रा के दौरान इंडिगो एयरलाइंस के विमान में भिड़े यात्री, पायलट ने उड़ान भरने से किया इनकार

Leave a Reply