जबलपुर. द बोर्ड आफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया जबलपुर डायोसिस के तत्कालीन चेयरमैन बिशप पीसी सिंह की मुसीबतें अब लगातार बढ़ती जा रही हैं. ईओडब्ल्यू की कार्रवाई के बाद आयकर विभाग भी इस मामले की जांच कर रहा है. अब इस प्रकरण में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने भी पीसी सिंह के खिलाफ फेमा में केस बुक करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. ईडी ने यह कार्रवाई पीसी सिंह के घर पर भारी मात्रा में मिली विदेशी करंसी के आधार पर की है. पीसी सिंह के पास इतनी विदेशी करेंसी कहां से आई, ईडी की टीम इसकी जांच कर रही है.
विगत आठ सितंबर को ईओडब्ल्यू की टीम ने बिशप पीसी सिंह के घर पर छापा मारा था. तब बिशप के घर पर एक करोड़ 65 लाख 14 हजार रुपये नकद मिले थे. 80 लाख 72 हजार रुपये के सोने के दो किलो वजनी जेवरात, 17 संपत्तियों के दस्तावेज और 48 बैंक खातों के संबंधित दस्तावेज मिले थे. इसके साथ ही विदेशी करंसी के रूप में 18 हजार 352 यूएस डालर एवं 118 पाउंड भी जब्त किए गए थे. ईडी ने विदेशी करंसी डालर व पाउंड मिलने पर पीसी सिंह के खिलाफ फेमा के तहत प्रकरण बुक किया है. ईडी के अधिकारी अखिलेश कुमार सहित अन्य इसकी जांच कर रहे हैं.
विदेशी करेंसी मिलने पर कार्रवाई
जानकारों का कहना है कि कोई भी भारतीय अपने पास दो हजार से ज्यादा की विदेशी करेंसी नहीं रख सकता है. बिशप पीसी सिंह के घर पर इससे कहीं ज्यादा विदेशी करेंसी मिली थी. इसी कारण वह ईडी की नजरों में आ गया. ईडी अब पीसी सिंह के पास विदेशी करेंसी की आय-व्यय के संबंध में पता लगा रही है. इसके साथ ही विदेशों में पीसी सिंह के कहां-कहां और किस-किस से संबंध हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है.
ईडी कर सकती है पूछताछ
बताया जा रहा है कि फेमा के तहत केस बुक करने के बाद अब ईडी की टीम अब कभी भी पीसी सिंह से पूछताछ कर सकती है. ईडी की पूछताछ व जांच के बाद इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. पीसी सिंह के किस बैंक खाते में कितनी रकम विदेश से आई व कितनी रकम दूसरे देशों में भेजी गई, इसका भी खुलासा हो सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह को पद से हटाया, बीके नायक को जबलपुर सहित 27 डायोसिस की कमान
जबलपुर ईओडब्ल्यू ने पीसी सिंह को लिया 4 दिन की रिमांड पर, पूछताछ में होगें और भी अह्म खुलासे
जबलपुर ईओडब्ल्यू को पूछताछ में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह ने बताया, 10 एफडी, 174 बैंक खाते हैं
Leave a Reply