जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा-दिवाली-छठ त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 01043/01044 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य चार-चार ट्रिप द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी. इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है.
गाड़ी संख्या 01043 एलटीटी से समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन चार ट्रिप के लिए दिनांक 20.10.2022, 23.10.2022, 27.10.2022 एवं 30.10.2022 को एलटीटी स्टेशन से 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन इटारसी 00.20 बजे, पिपरिया 01.40 बजे, जबलपुर 04.30 बजे, कटनी 07.00 बजे, मैहर 07.42 बजे, सतना 08.25 बजे और 21:15 बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर से एलटीटी स्पेशल ट्रेन चार ट्रिप के लिए दिनांक 21.10.2022, 24.10.2022, 28.10.2022 एवं 31.10.2022 को समस्तीपुर स्टेशन से 23.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 12.10 बजे, मैहर 12.50 बजे, कटनी 13.40 बजे, जबलपुर 15.25 बजे, पिपरिया 17.58 बजे, इटारसी 19.55 बजे और तीसरे दिन 07.40 बजे एलटीटी स्टेशन पहुँचेगी.
कोच कम्पोजीशन- इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच रहेंगे.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजऱ्ापुर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे: सूरत-छपरा समेत 8 क्लोन ट्रेनों को जल्द ही बंद करने की तैयारी में
नवरात्रि पर मैहर में रेलवे ने की श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम, 16 ट्रेनों का स्टॉपेज
5 अक्टूबर से फिर शुरू हो रही कटनी-चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल ट्रेन
कटनी-बीना के बीच थर्ड लाइन कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग होगा कार्य, कई ट्रेन निरस्त, डायवर्ट की गई
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक, दंतेवाड़ा में ट्रेन के ड्राइवर-गार्ड की वॉकी टॉकी छीनी
Leave a Reply