पलपल संवाददाता, जबलपुर. जबलपुर हाईकोर्ट के अधिवक्ता अनुराग साहू की आत्महत्या के बाद हुई तोडफ़ोड़, आगजनी के मामले में पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. आज हाईकोर्ट में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता अनुराग साहू का अंतिम संस्कार ग्वारीघाट में किया गया है, जिसमें हजारों की संख्या में शामिल हुए अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है.
बताया गया है कि जयप्रकाश नगर अधारताल निवासी अनुराग साहू द्वारा आत्महत्या के मामले को लेकर आज पूरे एमपी में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे. अधिवक्ताओं ने मांग की है कि अनुराग साहू की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उनका कहना है कि जांच में जो भी दोषी है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए. घटना को लेकर हाईकोर्ट व डिस्ट्रिक कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: विश्व प्रसिद्ध धुआंधार पहुंच मार्ग से तत्काल हटाए जाए अवैध कब्जे
एमपी हाईकोर्ट ने कहा: ऑनलाइन गैम्बलिंग रोकने कानून बनाए सरकार
एमपी हाईकोर्ट की राज्य सरकार को फटकार, किसानों को नहीं हुआ गेंहू खरीदी का भुगतान
एमपी हाईकोर्ट ने कहा, हथकड़ी लगाकर आरोपी को पेश करना पुलिस का विशेषाधिकार है
Leave a Reply