नई दिल्ली. बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के बाद वो दूसरे मंत्री हैं जिन्होंने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है.
आरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को सौंपा है. इस बात की पुष्टि आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष और सुधाकर सिंह के पिता जगदानंद सिंह ने भी की है. हालांकि सुधाकर सिंह का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अपने बयान को लेकर सुधाकर सिंह काफी सुर्खियों में थे. महागठबंधन की सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री बने सुधाकर सिंह ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. सुधाकर सिंह ने खुले मंच से अपने विभाग के अधिकारियों को चोर कहा या था और खुद को चोरों का सरकार बताया था. कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस बात को लेकर टोकने पर सुधाकर सिंह कैबिनेट की बैठक से उठकर चले गए थे.
गौरतलब है कि इससे पहले नीतीश सरकार में कानून मंत्री बनाये गए कार्तिकेय सिंह ने इस्तीफा दिया था. इस तरह महागठबंधन सरकार बनने के बाद से अबतक दो मंत्रियों का इस्तीफा सामने आ चुका है. लगातार कैबिनेट से मंत्रियों के इस्तीफे अब नीतीश सरकार के लिए खतरा बन रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार: यात्रियों ने चलती ट्रेन से बांध दिया मोबाइल चोर, तीन किमी तक घिसटता रहा युवक
बिहार में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 2500 से अधिक वैकेंसी
अमित शाह का बिहार के सीएम पर हमला, बोले- धोखा देकर लालू की गोद में बैठ गए, जनता देगी जवाब
अभिमनोजः यूपी + बिहार = गई मोदी सरकार! दावे में कितना दम है?
बिहार सरकार ने विमान ईंधन पर वैट को 29 से घटाकर 4 फीसदी किया, उड़ानें होंगी सस्ती
Leave a Reply