अनूपपुर. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत जैतहरी-राजेंद्रग्राम मार्ग के मध्य ग्राम गोरेला (ठेही) के ठेंगई तालाब के पास गुरुवार की रात बोलेरो जीप ने सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे चार लोगों को टक्कर मार दी, इस घटना में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. तीसरे ने अनूपपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान, जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मृतकों में दो एक ही गांव के व्यक्ति है. घटना की सूचना पर देर रात मौके पर जैतहरी पुलिस पहुंचकर मृतकों एवं घायलों को जैतहरी लाया गया. वहीं घटना करने वाला अज्ञात वाहन मौके से भाग निकला.
घटना के बारे में पुलिस ने बताया जैतहरी थाना के ग्राम गौरेला निवासी राम कुमार पिता सुखसेन सिंह 50 वर्ष, बैसाखू पिता बहोरी सिंह 50 वर्ष, बल्देव पिता पकसू सिंह 28 वर्ष एवं राजू पिता लालमन सिंह 27 वर्ष गौरेला गांव की ठेंगई तालाब के पास सड़क किनारे खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी तेज गति में आए वाहन ने चारों को रौंद दिया. दो लोग मोटरसाइकिल में थे और दो साइकिल में थे, जो सड़क पर मिलने पर रुक कर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. यह घटना रात लगभग आठ बजे की है. बताया गया राजेंद्रग्राम की ओर से आकर जैतहरी की तरफ जा रहे अज्ञात बोलेरो जीप के चालक द्वारा चारों पर तेज गति से आते हुए वाहन चढ़ा दिया और जैतहरी की तरफ तेजी से भाग गया. इस घटना में गंभीर रूप से घायल वैशाखू सिंह एवं बल्देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर जैतहरी पुलिस द्वारा घायल रामकुमार एवं राजू सिंह को देर रात जैतहरी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार बाद दोनों को जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय अनूपपुर में रामकुमार पिता सुखसेन सिंह की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई जबकि राजू सिंह का जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार चल रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छग के अंबिकापुर-अनूपपुर ट्रेनें बंद करने का विरोध, जमकर प्रदर्शन, रोकी गई मालगाड़ी
अनूपपुर: पिकअप सवार से लूटपाट करने के 8 आरोपी गिरफ्तार, तीन अब भी फरार
Leave a Reply