पटना. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में आतंक मचाने वाले आदमखोर बाघ को मार गिराया गया है. शनिवार को वन प्राधिकरण ने आदमखोर बाघ को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया था. बाघ अब तक इलाके में 9 लोगों को अपना निवाला बना चुका था.
बता दें कि बाघ को मारने के आदेश तभी जारी किया जाता है जब यह स्पष्ट हो जाता है कि बाघ मानव निवास में रहने का आदी है. बाघ के आतंक मचाने की सूचना के बाद हैदराबाद से और पटना से एक अन्य बचाव दल बाघ की तलाश कर रहा था. शार्पशूटर, ट्रैकर्स और पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम पिछले 6 दिनों से बाघ की तलाश में जुटी थी.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की ओर से बताया गया कि बाघ लगभग 3.5 साल का है और 12 सितंबर से क्षेत्र में लोगों को मार रहा था. बिहार सरकार ने बाघ को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया था जो स्थानीय लोगों के लिए खतरनाक हो गया था. बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व बिहार का एकमात्र राष्ट्रीय उद्यान है जहां बाघों की आबादी 40 है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार: नीतीश मंत्रिमंडल से कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने दिया इस्तीफा, आरजेडी ने चुप्पी साधी
बिहारी पुरस्कार से सम्मानित होंगे माधव हाड़ा
बिहार: यात्रियों ने चलती ट्रेन से बांध दिया मोबाइल चोर, तीन किमी तक घिसटता रहा युवक
Leave a Reply