इटारसी में WCREU महामंत्री मुकेश गालव का भव्य स्वागत, मजदूर संघ के कई पदाधिकारियों ने थामा लाल झंडा

इटारसी में WCREU महामंत्री मुकेश गालव का भव्य स्वागत, मजदूर संघ के कई पदाधिकारियों ने थामा लाल झंडा

प्रेषित समय :20:50:45 PM / Sat, Oct 8th, 2022

इटारसी. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री मुकेश गालव का हुआ भव्य स्वागत संघ को छोड़ छोड़कर आए इंजीनियरिंग शाखा के उपाध्यक्ष भूषण कनोजिया एवं सहायक सचिव संतोष लोवंशी का भी लाल झंडा यूनियन ने किया स्वागत.

उल्लेखनीय है कि आज (शनिवार 8 अक्टूबर) शाम 4.00 बजे चेन्नई से इटारसी पहुंचे मुकेश गालव का स्वागत मंडल अध्यक्ष टी के गौतम, मंडल सचिव फिलिप ओमेन, आरके यादव केके शुक्ला, भूमेश माथुर, मनोज रैकवार, जावेद खान, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, तरुण शुक्ला, सुरेश भूरिया, राजू यादव नितेश देवड़ा, उमेश निगम आकाश यादव, सज्जन यादव वकील रामस्वरूप, शौकीन मीणा, शरीफ खान, एमके अग्रवाल, संदीप कुमार, तोशीव, रविंद्र, गजेंद्र सिंह, दामोदर, प्रदीप कुमार के साथ सैकड़ों युवाओं ने गर्मजोशी के साथ कामरेड गालव का स्वागत किया.

हनुमान मंदिर आरक्षण कार्यालय के सामने प्रथम बार आए यूनियन के जोनलअध्यक्ष कामरेड फिलिप  का यूथ विंग द्वारा साफा, शॉल, श्रीफल एवं 500 किलो की माला से भव्य स्वागत किया गया. इसके पश्चात रैली के रूप में लाल झंडे का कारवां सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य शाखा इटारसी में पहुंचा. जहां पर कामरेड गालव ने आम सभा को संबोधित किया. 12 बंगला इंस्टीट्यूट में लाल झंडे के विजय प्रत्याशी ने न्यू यार्ड  रेलवे इंस्टीट्यूट में लाल झंडा यूनियन के जीते हुए प्रत्याशियों ने, ईसीसी डेलिगेट्स एवं ओबीसी एससी एसटी एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने श्री गालव का स्वागत किया.

आने वाला समय काफी चुनौतीपूर्ण: मुकेश गालव

अपने उद्बोधन में मुकेश गालव ने कहा कि समय बहुत खराब आ रहा है. रेलवे में तेजी से निजीकरण चल रहा है, इटारसी से न्यू यार्ड डीजल शेड तक पहुंचने वाली रोड की हालत जर्जर है और रेलवे आवासों में कार्य करने के लिए आईओडबल्यू विभाग व बिजली विभाग के पास कर्मचारी नहीं हैं. यदि यूनियन नहीं होती तो रेलवे कर्मचारियों को बोनस भी नहीं मिलता. सभा का संचालन राजू यादव ने किया. मंच पर टी के गौतम, फिलिप ओमेन, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण मालवीय, आरके यादव, केके शुक्ला उपस्थित थे. उक्त जानकारी यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी द्वारा दी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में डबलूसीआरईयू का जबर्दस्त प्रदर्शन, रेल प्रोडक्शन यूनिट्स व मेंटेनेंस डिपो के निजीकरण से है खफा

रेल संस्थान संकल्प कोटा के चुनाव में डबलूसीआरईयू का पलड़ा भारी, मतदान 29 अगस्त को

डबलूसीआरईयू की एनपीएस के खिलाफ कटनी में विशाल रैली, मुकेश गालव बोले- कर्मचारियों का यही जोश दिलाएगा सफलता

कटनी, एनकेजे में समस्याओं के अंबार से परेशान रेल कर्मचारी, डबलूसीआरईयू ने जीएम को सौंपा ज्ञापन, महाप्रबंधक ने दिये निर्देश

डबलूसीआरईयू ने रेलवे के निजीकरण के खिलाफ भरी हुंकार, कोटा मंडल सहित पमरे के अनेक स्टेशनों पर जोरदार प्रदर्शन

Leave a Reply