कोटा. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आज सोमवार 10 अक्टूबर को वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के आह्वान पर यूनियन कार्यालय सभागार में मेंटल वेल बिइंग सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें रेल कर्मचारियों को तनाव मुक्त होकर रहने के गुर सिखाये गये.
यूनियन के सहा मण्डल सचिव नरेश मालव ने बताया कि रेल कर्मचारियों में बढ़ते मानसिक तनाव एवं उसे दूर करने हेतु सार्थक उपाय की श्रृंखला में आज के सेमिनार को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव ने कर्मचारियों में मानसिक तनाव के कारणों और एआईआरएफ द्वारा इसके निवारण हेतु प्रारंभ किए गये इस नए प्रकार के कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताते हुए प्रकाश डाला.
सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मेडीकल कॉलेज के मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर सुशील एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित मनोचिकित्सक डॉ राजमल मीणा ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के महत्व एवं मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित रेल कर्मचारियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के गुर बताए.
कार्यक्रम का संचालन सहा मण्डल सचिव कॉम नरेश मालव ने किया. इस अवसर पर यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष कॉम इरशाद खान, जोनल उपाध्यक्ष कॉम अरविंद सिंह, मंडल उपाध्यक्ष कॉम अजय शर्मा, मण्डल सहा सचिव कॉम बीएन शर्मा, मंजीत बग्गा, दानिश खान, संजय चौहान, दीपक राठौड़, सुनील झा, राजकुमार सरसिया, गीता पेशवानी, रिजवाना, आकांक्षा, लक्ष्मीकांत कुमावत, गजेंद्र, भूदेव सिंह सहित सैंकड़ों रेल कर्मचारी और यूनियन कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
रेल संस्थान संकल्प कोटा के चुनाव में डबलूसीआरईयू का पलड़ा भारी, मतदान 29 अगस्त को
Leave a Reply