जबलपुर के रांझी-खमरिया में पकड़े गए शातिर चोर, 17 दो पहिया वाहन बरामद

जबलपुर के रांझी-खमरिया में पकड़े गए शातिर चोर, 17 दो पहिया वाहन बरामद

प्रेषित समय :21:53:20 PM / Tue, Oct 11th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रांझी व खमरिया थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मिलकर शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के कब्जे से पुलिस ने 17 दो पहिया वाहन बरामद किए है. जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी किए गए है. बरामद किए गए वाहनों की कीमत करीब दस लाख रुपए के लगभग है. पुलिस के वाहन चोरों के साथ साथ चोरी के वाहन खरीदने वाले तीन युवकों को भी हिरासत में लिया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधिकारियों ने पत्रकारों को एक चर्चा में दी है.

पुलिस अधिकारियों ने चर्चा करते हुए आगे बताया कि वाहन चोरी के मामले में पूर्व में पकड़ा गया युवक अर्जुन सिंह उर्फ अंकित राजपूत रांझी के बड़ा पत्थर क्षेत्र में संदिग्ध हालत में घूम रहा है. जिसपर पुलिस की टीम ने अर्जुन उर्फ अंकित निवासी रावण पार्क के पास गोस्वामी बिल्डिंग  को पकड़ लिया. जिसे थाना लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी श्रीकांत उपाध्याय, कृष्णपाल सिंह उर्फ भूरा एवं शुभांशु वंशकार के साथ मिलकर रांझी,  खमरिया, लार्डगंज, घमापुर व मदनमहल क्षेत्र से वाहन चोरी करना बताया. इसके अलावा उक्त वाहनों को कटंगी मे दीपू जैन, अफसर मंूसरी एवं मुख्तयार मंसूरी को बेचना बताया. पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेकर चोरी के 10 वाहन बरामद कर लिए. 

इसी तरह खमरिया पुलिस ने खमरिया बाजार में संदिग्ध हालात में बाईक में घूम रहे अज्जू उर्फ विशाल पिता बिहारीलाल पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी तुलसी नगर रांझी को पकड़ा. बाइक  के कागजात मांगे नहीं दे पाया, थाना लाकर पूछताछ की गई तो बताया कि उक्त वाहन कुछ दिन पहले खमरिया फैक्टरी के सामने से चोरी किए गए है. इसके अलावा पूछताछ में माह अगस्त 2022 मे कृषि उपज मण्डी के पास से  एक शाईन मोटर सायकिल एमपी 20 एनएक्स 2809 चोरी करना किंतु लोगों द्वारा देख लेने पर एचबी कालेज के पास विजय नगर में छोड कर भाग जाना बताया.  इसके साथ ही कुछ दिन पूर्व खमरिया फैक्ट्री के पास से एक मोटर सायकिल हीरो हॉण्डा पैशन चोरी किया था जिसका पैट्रोल खत्म होने पर काली मदिर के पास खमरिया स्टेट में छोड दिया था. खमरिया पुलिस ने अज्जू उर्फ विशाल पटेल के कब्जे से चोरी के सात वाहन बरामद किए है.

रांझी थाना में पकड़े गए वाहन चोरी के आरोपी-
-अर्जुन उर्फ अंकित पिता शिवप्रताप  सिंह राजपूत उम्र 21 वर्ष निवासी रावण पार्क के पास गोस्वामी बिल्डिंग रांझी जबलपुर  
-श्रीकांत पिता निधीश उपाध्याय उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पटना कटंगी  जबलपुर
-कृष्णपाल सिंह उर्फ भूरा पिता भोपाल सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पोडी    राजघाट कटंगी  
-शुभांशु पिता शंकरलाल वंशकार उम्र 21 वर्ष निवासी यज्ञ शाला के पास मरघटाई रोड बड़ा पत्थर रांझी  

खमरिया थाना में पकड़ा गया आरोपी-
-अज्जू उर्फ विशाल पिता बिहारी लाल पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी तुलसी नगर रांझी

इन क्षेत्रों में की वाहन चोरी की वारदातें-
पुलिस अधिकारियों की माने तो शातिर चोरों ने रांझी, खमरिया, लार्डगंज, घमापुर व मदनमहल क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस अब आरोपियों से शहर में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.

चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी-
-दीपू उर्फ दिलीप पिता विजयचंद जैन उम्र 54 वर्ष  निवासी मकान नम्बर 226 मेन रोड कटंगी थाना कटंगी  
-अफसर पिता गरीमुल्ला मंसूरी उम्र 27 वर्ष  निवासी मदार चौक पंचमपुरा कटंगी        
-मुख्त्यार पिता गरीबुल्ला मंसूरी उम्र 40 वर्ष  निवासी मदार चौक पंचमपुरा कटंगी

आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
वाहन चोरों को पकडऩे में थाना प्रभारी रांझी सहदेव राम साहू, थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे, थाना रांझी के उप निरीक्षक महिमा रघुवंशी, सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, लेखमणि मरकाम, क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक  मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, प्रदीप तिवारी, मानस उपाध्याय, रामसहाय कुशवाहा, आरक्षक साकेत, अनूप सिंह तथा थाना खमरिया के उप निरीक्षक भगत सिंह, प्रधान आरक्षक अम्बिका पाण्डे, आरक्षक लतीस पन्द्रे, गौरव एवं आकाश की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण, सफाई कर्मी पर 20 हजार का जुर्माना

जबलपुर में ईसाई धर्मगुरु पीसी सिंह का खास गुर्गा सुरेश जैकब गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू की कार्रवाई

जबलपुर में मोटर साइकल की टक्कर से सड़क किनारे बैठे युवक की मौत

जबलपुर में पड़ोसियों की मारपीट से व्यथित महिला ने की आत्महत्या, गुस्साए परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्श

जबलपुर में बाईक सवार को रौंदने वाला कार चालक कोतवाल गिरफ्तार, युवक की हालत अत्यंत गंभीर

Leave a Reply