बिहार: नवादा में मां ने तीन बेटियों के साथ मिलकर फांसी लगाई, चारों की मौत, बेटा नहीं होने पर ताना देती थी सास

बिहार: नवादा में मां ने तीन बेटियों के साथ मिलकर फांसी लगाई, चारों की मौत, बेटा नहीं होने पर ताना देती थी सास

प्रेषित समय :15:37:56 PM / Wed, Oct 19th, 2022

नवादा. बिहार के नवादा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जिसने हर किसी को झकझोर दिया है. यहां एक मां ने सालभर के सबसे बड़े त्योहार दिवाली से पहले एक खौफनाक कदम उठाते हुए सब तबाह कर दिया. महिला ने अपनी मासूम तीन बेटियों के साथ घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया. जैसे ही यह सूचना लोगों को पता चली तो पूरे इलाके में कोहराम मच गया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिए हैं. साथ जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, यह मामला नवादा जिले के धमौल ओपी थाना क्षेत्र के बड़की गुलनी गांव का है. जहां बुधवार सुबह रामबबली यादव की पत्नी सिंपल देवी का शव तीन बेटियों के साथ कमरे में लटका मिला. मृतका के मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज और बेटा ना होने के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. खासकर महिला की सास पर . क्योंकि महिला को सिर्फ तीन बेटियां थीं. बस इसी बात को लेकर सास हमेशा बहू पर ताना मारा करती थी. वहीं पति बेटा-बेटियों को में कोई फर्क नहीं मानता था. वह ट्रक चलाता था, इसलिए हर समय घर नहीं रहता था.

पिता ने बताया आखिर क्यों उनकी बेटी मरने के लिए हुई मजबूर

वहीं पुलिस पूछताछ के दौरान महिला के पिता ने कहा कि मेरे बेटी सिंपल की शादी साल 2012 में रामबली यादव के साथ हुई थी. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. पति से उसे कोई परेशानी नहीं थी. लेकिन बेटा नहीं होने के कारण कभी-कभी परिवार में सास से लड़ाई-झगड़ा भी होता था. सास के जरिए बेटा नहीं होने का ताना दिया जाता था. जिसको लेकर वह टेंशन में आ जाती थी. पति बेटी समझा-बुझाकर मामला शांत करा देता था. लेकिन वह अंदर ही अंदर टूट चुकी थी, इतनी ज्यादा की तीनों बेटियों के साथ मिलकर उसने दुनिया छोड़ने का फैसला कर लिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः पीके! सियासी हाल.... हम किसी के ना रहे, कोई हमारा ना रहा? बिहार

बिहार सिविल कोर्ट में 10वीं, ग्रेजुएट के लिए नौकरी की भरमार

बिहार: 3 बच्चों के साथ नदी में कूदी महिला, मां-बेटी की लाश बरामद, दो बेटों की तलाश में जुटी टीम

बिहार में स्ट्रीट लाइट घोटाला: 750 की LED के चुकाये 12500 रुपए, हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

बिहार: 9 लोगों को मारकर खाने वाले आदमखोर बाघ के आतंक से मुक्ति, देखते ही गोली मारने का था आदेश

705 सरकारी डॉक्टरों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने दिए संकेत

अभिमनोजः बिहार सत्तारूढ़ महागठबंधन में राजनीतिक रस्साकशी के बावजूद बीजेपी के लिए कोई खास सियासी संभावनाएं नहीं है?

Leave a Reply