RKDF University: एनसीसी आफिसर कर्नल ने कैडेटस् से की मुलाकात, कहा त्रि-सेवा संगठन है एनसीसी

RKDF University: एनसीसी आफिसर कर्नल ने कैडेटस् से की मुलाकात, कहा त्रि-सेवा संगठन है एनसीसी

प्रेषित समय :19:23:56 PM / Wed, Oct 19th, 2022

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल स्थित Rkdf university  में आज वन सीटीआर बीएन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल एच शकूर ने एनसीसी कै डेटस् से मुलाकात की. वहीं उन्होने एनसीसी का मतलब बताते हुए कहा कि नेशनल राष्ट्रीय कैडेट कोर एक त्रि-सेवा संगठन है. इस मौके पर एनसीसी प्रोफेसर चंद्र बहादुर सिंह दांगी व ड्रिल इंस्ट्रक्टर हॉनरेरी नायब सूबेदार अर्जुन प्रसाद के उपस्थित रहे.

कमाडिंग आफिसर कर्नल श्री शकूर ने कैडेटस् से चर्चा करते हुए आगे कहा कि इस त्रि सेवा संगठन में सेना, नौसेना, एयर विंग शामिल है. जो देश के युवाओं को अनुशासित व देशभक्त नागरिकों को संवारने में लगे हुए है. आप देश के रक्षक है, देश में कोई भी आपदा आती है हमारे जवानों के साथ मिलकर काम करना है. समाज में कोई अफवाह फैला रहा है उसे दूर करना भी आपकी जिम्मेदारी है. आप अच्छा काम करोगे वह भी सारी दुनिया देखेगी. हमारा कमांडर एनसीसी का डीजी दिल्ली में डियूटी पर आपको देख रहा है, यही नही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी आपकी गतिविधियों को देख रहे है, आप सब अच्छा कार्य करेगें तो आर्मी, एयरफोर्स, नेवी व अन्य फोर्स में आपका पहले चुनाव किया जाएगा. इसके बाद श्री शकूर आगामी एनसीसी के कैडेटस् के वार्षिक केम्प लगाने के स्थान को भी देखने के लिए पहुंचे. कमांडिंग ऑफिसर ने सीटीओ प्रो चन्द्र बहादुर सिह दांगी के साथ आगामी गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. वहीं ड्रिल इस्टे्रटर अर्जुन प्रसाद के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत का नतीजा अच्छा दिख रहा है. उन्होने कैडेटस् की परेड ली व आगे और कैसे अच्छा कर सकते है उसके टिप्स दिए. तत्पश्चात कालेज विभाग का विजिट किया. विजिट करने के बाद एनसीसी आफिसर डा. सीबीएस दांगी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि यह पहला कालेज है जो एनसीसी को बड़ी ऊचाईयों पर ले जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आरकेडीएफ विवि भोपाल के नवनियुक्त कुलपति प्रो. विजय अग्रवाल का विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. डॉ. चंद्रबहादुर सिंह डांगी द्वारा स्वागत

रेलवे भोपाल सहित 16 स्टेशनों रीडेवलपमेंट के लिए बोलियां आमंत्रित करेगा, होगा आमूल-चूल बदलाव

भोपाल-दानापुर व्हाया जबलपुर चलेगी दीपावली-छठ सुपरफास्ट स्पेशल, तीन-तीन ट्रिप लगाएगी

नौकरी लगवाने का झांसा देकर जबलपुर के भाजपा नेता ने भोपाल में किया युवती से दुष्कर्म

जबलपुर सहित 7 जिलों में दोना-पत्तल बनाने वाली मशीन बेचने के नाम पर ठगी: दो जालसाजों को भोपाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

पूर्व विधायक किशोर समरीते को दिल्ली पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार, सेन्ट्रल विस्टा को बम से उड़ाने की दी थी धमकी

Leave a Reply