आइजोल. मिजोरम की राजधानी आइजोल में एक पेट्रोल टैंकर में आग लगने के बाद हुए विस्फोट में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. पुलिस के अनुसार यह घटना आइजोल से करीब 18 किलोमीटर पूर्व तुइरियाल गांव में शाम करीब 6 बजे उस वक्त हुई जब टैंकर चंफाई जा रहा था.
आइजोल के एसपी सी लालरुआ ने बताया कि स्थानीय लोगों ने किसी कारणवश टैंकर से निकलने वाले पेट्रोल को स्टोर करने की कोशिश की, तो टैंकर में आग लग गई. इसमें 4 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 18 अन्य झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि उनमें से झुलसे हुए लोगों में 5 की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि इस घटना में एक चार पहिया टैक्सी और दो पहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. इस टैंकर में लगभग 22000 लीटर पेट्रोल भरा हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गोलीबारी से विवादित असम-मिजोरम सीमा पर तनाव फिर बढ़ा
सीमा विवाद पर असम और मिजोरम की सरकारों का संयुक्त बयान, कहा- बातचीत से निकालेंगे स्थायी समाधान
मिजोरम सरकार के रवैये के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा
मिजोरम पुलिस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
Leave a Reply