पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पंजाबी महासंघ का दीपावली मिलन समारोह भव्य रुप में मनाया गया. कार्यक्रम साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी के सानिध्य में संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद राकेश सिंह, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज एवं इंद्रमोहन भाटिया अध्यक्ष पंजाबी महासंघ ने द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया.
कार्यक्रम में पंजाबी हिंदू समाज के विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी ने पंजाबी महासंघ जबलपुर द्वारा किए जा रहे हैं सेवा कार्यों की सराहना की. वहीं अन्य अतिथियों ने वैदिक रीति नीति एवं गुरुकुल परंपरा का शिक्षण संस्थान प्रारंभ करने हेतु प्रेरित किया. पंजाबी समाज को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया एवं खेतों से लेकर बॉर्डर तक व व्यापार से लेकर समाज सेवा के लिए किये जाने वाले उच्च कार्यों को गिनवाते हुए पंजाबी समाज की महत्ता बताई. कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने संस्था के सदस्य नितिन भाटिया का राष्ट्र्रीय पंजाबी महासंघ यूथ विंग के अध्यक्ष बनने पर शाल श्रीफल व मोमेंटो देकर स्वागत किया व अंकित ग्रोवर को पंजाबी महासंघ जबलपुर के यूथ अध्यक्ष के रूप में शपथ ग्रहण कराई. कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के संरक्षक निर्मल राज भाटिया, अशोक वाधवा, राजेश चंडोक, क्रांति अरोड़ा, अजीत मिनोचा, विनोद वाधवा, जोगेश भाटिया, जसपाल कहेड़, अतुल अरोरा, किरण मल्होत्रा, संजीव विज, कुलदीप, कोहली, दीपक लाला, पुनीत गुलाटी, संजय चड्डा, धीरज सभरवाल, पवन डसवाल, वरुण नैय्यार, सुनील वर्मा, दीपक चंडोक, बॉबी वर्मा, सनी बत्रा, करुणेश अरोरा, देवनाथ अरोरा, करन टंडन, रवीश अरोरा, योगेश साहनी, चिराग भल्ला एवं यूथ विंग के अनेकों सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP News: जबलपुर में भूकंप का झटका: हड़बड़ाहट में घर से बाहर भागे लोग
जबलपुर में नर्मदा तटों पर गूजें छठ मईया के गीत, डूबते सूर्य को अध्र्य देकर 150 वेदियों में किया पूजन
एमपी न्यूज: दमोह-जबलपुर के बीच ट्रक को टक्कर मारते हुए पलटी यात्री बस, 7 लोग गंभीर घायल
Leave a Reply