जबलपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल के राजनांदगांव-कलमना रेल खण्ड पर तीसरी रेल लाइन के लिए सालवा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग लिया जा रहा है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त एवं कई रेलगाडिय़ाँ परिवर्तित मार्ग से चलेगी. इस इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली एक रेलगाड़ी निरस्त एवं गुजरने वाली चार रेलगाड़ी और साथ ही दूसरे रेलवे से गुजरने वाली पांच रेलगाड़ी भी पमरे के क्षेत्राधिकार से परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
निरस्त रेलगाड़ी
गाड़ी संख्या 11754 रीवा से इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से दिनाँक 05.11.2022 एवं 07.11.2022 तथा वापसी में गाड़ी संख्या 11753 इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन इतवारी से दिनाँक 06.11.2022 एवं 08.11.2022 को निरस्त रहेगी .
मार्ग परिवर्तित रेलगाडिय़ाँ
1) 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस - दिनांक 07.11.2022 एवं 08.11.2022 को- वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साऊथ-जबलपुर-इटारसी.
2) 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस - दिनांक 06.11.2022 एवं 08.11.2022 को - वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन.
3) 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस - दिनांक 07.11.2022 से 09.11.2022 तक - वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी मुड़वारा-सागर-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी)।
4) 18238 अमृतसर-कोरबा एक्सप्रेस - दिनांक 05.11.2022 से 07.11.2022 तक - वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई (झाँसी)सागर-कटनी मुड़वारा-न्यू कटनी जंक्शन.
अन्य रेलवे से सम्बंधित ये रेलगाडिय़ाँ जो पमरे से गुजरेंगी
5) 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस - दिनांक 07.11.2022 से 09.11.2022 तक - वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साऊथ-जबलपुर-इटारसी-खण्डवा-भुसावल.
6) 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस - दिनांक 06.11.2022 एवं 08.11.2022 को - वाया भुसावल-खण्डवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन.
7) 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस - दिनांक 07.11.2022 को - वाया भुसावल-खण्डवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन.
8) 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस - दिनांक 06.11.2022 से 08.11.2022 तक - वाया न्यू कटनी जंक्शन-कटनी साऊथ-जबलपुर-इटारसी-खण्डवा-भुसावल.
9) 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस - दिनांक 06.11.2022 से 08.11.2022 तक - वाया भुसावल-खण्डवा-इटारसी-जबलपुर-कटनी साऊथ-न्यू कटनी जंक्शन.
Jabalpur News: रेलवे स्टेशन पर सरदार पटेल के जीवन को रेखांकित करती रेल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
पुलिस ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश: जम्मू रेलवे स्टेशन की पार्किंग से मिले 18 डेटोनेटर
छठ पूजा के लिए घर लौट रहे रेल यात्रियों को राहत, रेलवे ने चलाई 250 स्पेशल ट्रेनें
छट पर रेलवे की व्यवस्था: जालना से जबलपुर होकर छपरा के लिए नई ट्रेन
Leave a Reply