कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) कार्यालय में यूनियन द्वारा कोटा-हाडौती के कुश्ती पहलवानों, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती में मैडल प्राप्त किये हैं, उनका पिछले दिनों भव्य स्वागत किया.
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि दिनांक 29 से 31 अक्टूबर 2022 को गौंड़ा (उत्तरप्रदेश) में आयोजित अंडर 20 वर्ष ग्रांड पिक्स राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कोटा के यादविन्दर सिंह बराड़ ने फाईनल कुश्ती में विजय होकर गोल्ड मैडल प्राप्त कर कोटा राजस्थान का नाम रोशन किया. यादविन्दर बराड़ भारतीय खेल प्राधिकरण सोनीपत का छात्र है व वहां दोर्णाचार्य अवार्डी कोर्स महावीर विश्नोईके निर्देशन में अभ्यास करता है.
इन पहलवानों का महामंत्री मुकेश गालव ने किया स्वागत, सम्मान
इस सम्मान समारोह में पहलवान शुभन सेन, सीनियर ट्रेडिशनल राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता-2022 गौंड़ा में सिल्वर मेडल, पहलवान मनोज सुमन सीनियर ट्रेडिशनल राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता-2022 अमरावती में मेडल, पहलवान गणेश सुमन, सीनियर ट्रेडिशनल राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता-2022 नोएड़ा में प्रतिभागी को भी सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने सभी विजेताओं का भव्य स्वागत करते हुये भव्य सम्मान किया. इस मौके पर जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, मंडल अध्यक्ष लोकेन्द्र मीणा, मंडल उपाध्यक्ष अजय शर्मा, सहायक मंडल सचिव नरेश मालव, बी.एन.शर्मा, रेलवे हॉकी कप्तान श्री काबूल सिंह ने भी विजेताओं का सम्मान किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: नवागत डीआरएम का डबलूसीआरईयू ने किया स्वागत
मांगें पूरी नहीं होने पर भड़के रेल कर्मचारी, एआईआरएफ के आव्हान पर डबलूसीआरईयू ने की भूख हड़ताल
रेलवे संस्थान के पदाधिकारियों ने किया डबलूसीआरईयू महामंत्री मुकेश गालव का स्वागत
रेल संस्थान संकल्प कोटा के चुनाव में डबलूसीआरईयू का पलड़ा भारी, मतदान 29 अगस्त को
Leave a Reply