मुंबई. महाराष्ट्र शिव सेना के कद्दावर नेता संजय राउत ने जेल से छूटने के बाद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की, साथ ही कहा कि वे जल्द ही पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से भी मुलाकात करेंगे, इसके बाद से अटकलों का दौर शुरू हो गया है. जानकारी के अनुसार पात्रा चॉल घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 100 से ज्यादा दिनों तक जेल में बंद रहने के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सांसद संजय राउत बुधवार शाम रिहा हुए. उन्हें मुंबई की एक विशेष अदालत ने जमानत दी है.
वहीं आज गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की और यह भी कहा कि मैं दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करूंगा. उद्धव गुट वाली शिवसेना के नेता ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री रूप में कुछ अच्छे फैसले लिए हैं, जिनका मैं स्वागत करता हूं.
अपनी गिरफ्तारी के बारे में संजय राउत ने कहा कि गलत इल्जामों में मेरी राजनीतिक गिरफ्तारी हुई थी. लेकिन मैं ईडी या किसी अन्य के विरोध में कोई बात नहीं करूंगा. मेरे मन में किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं है. जेल में रहने के दौरान मैं दीवारों से बात करता था और बैठकर सोचता था कि वीर सावरकर और अटल बिहारी वाजपेयी जेल में कैसे रहे होंगे. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि अगर मेरी तबीयत ठीक रही, तो मैं जरूर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होऊंगा. इस बारे में मैं आज उद्धव ठाकरे से भी बात करूंगा.
संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में नई सरकार बनी, मैं उनके कुछ अच्छे फैसलों का स्वागत करता हूं. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ अच्छे फैसले लिए. हमें लगता है कि राज्य को उपमुख्यमंत्री फडणवीस चला रहे हैं और वह राज्य का नेतृत्व कर रहे हैं. मैं एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं मानता. यह एक्सीडेंटल व असंवैधानिक सरकार है. लोगों के काम को लेकर मैं 2-4 दिनों में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलूंगा. मैं दिल्ली भी जाऊंगा और पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलूंगा. आज उद्धव ठाकरे से मिलूंगा. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी मुझे कॉल किया था, उनसे भी मिलूंगा. हमने प्रतिशोध की ऐसी राजनीति कभी नहीं देखी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आदित्य की देवेंद्र को चुनौती: टाटा के उस अधिकारी का नाम बताओ जिसने महाराष्ट्र पर ना कहा
महाराष्ट्र: पालघर केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 3 कर्मचारियों की मौत, 12 गंभीर रूप से झुलसे
जबलपुर पुलिस को सलाम सोलापुर महाराष्ट्र में फंसे 70 मजदूरों को सकुशल वापस लेकर आई
किसानों को महाराष्ट्र सरकार का दिवाली गिफ्ट: माफ किया 964 करोड़ का कर्ज
Leave a Reply