जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) में आगामी शुक्रवार 18 नवम्बर को युवा सम्मेलन व नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) हटाने और ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को लागू करने की मांग को लेकर एक विशाल आंदोलन का शंखनाद वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने करने का निर्णय लिया है. इस आंदोलन में एआईआरएफ के महामंत्री का. शिवगोपाल मिश्रा शिरकत करेंगे. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए यूनियन महामंत्री कामरेड मुकेश गालव के नेतृत्व में जबलपुर, भोपाल व कोटा मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं.
गत दिवस युवा सम्मेलन एवं एनपीएस के खिलाफ विशाल रैली के संबंध में रणनीति बनाने के लिए डबलूसीआरईयू के जोनल कार्यालय नीलांबरी गेस्ट हाउस के सामने एक आवश्यक मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें जबलपुर प्रॉपर की चारों जबलपुर मेन, लाइन, एम एस एवं मुख्यालय शाखा के सचिव अध्यक्ष समस्त पदाधिकारी यूथ विंग महिला विंग कार्यकारिणी सदस्य एवं सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे.
कर्मचारियों की एकता ही आंदोलन को सफल बनाएगी: गालव
इस अवसर पर काम. मुकेश गालव ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए हर कर्मचारी की भागीदारी आवश्यक है. कर्मचारियों की एकता से ही सरकार पर दबाव बनेगा. इस मौके पर श्री गालव ने कहा कि एक सरकारी कर्मचारी अपने जीवन का स्वर्णिम काल सरकार के काम को देता है. उसकी इतनी ही इच्छा होती है कि जब वह रिटायर हो, तो सम्मान के साथ अपने परिवार के साथ बाकी के दिन बिता सके, लेकिन सरकार उसका यह अधिकार छीन चुकी है, इसे हर हाल में वापस पाना है, जिसके लिए एआईआरएफ व डबलूसीआरईयू आर-पार के संघर्ष का ऐलान करते हुए भारत सरकार को चेतावनी दे चुकी है. उन्होंने कहा कि एनकेजे में युवा रेल कर्मचारी सम्मेलन व एनपीएस हटाओ ओपीएस बहाल करने के इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी कार्यक्रम में शामिल हों. इस बैठक में यूनियन के जबलपुर मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, मंडल सचिव रोमेश मिश्रा, मनीष यादव सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में खनन माफिया की करतूत, विस्फोट से दो किमी तक उड़ गया रेलवे ट्रैक, हुआ 80 लाख का नुकसान
Jabalpur News: रेलवे स्टेशन पर सरदार पटेल के जीवन को रेखांकित करती रेल चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
पुलिस ने नाकाम की बड़ी आतंकी साजिश: जम्मू रेलवे स्टेशन की पार्किंग से मिले 18 डेटोनेटर
Leave a Reply