लुंगलेई. मिजोरम के लुंगलेई जिले में बड़ी घटना हुई है. पत्थरों के खदान में हुई एक दुर्घटना में कम से कम 15 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है. घटना दक्षिण मिजोरम की है. पत्थर के खदान में कम से कम एक दर्जन मजदूरों के फंसे होने की आशंका अभी भी है. एसएसबी, एनडीआरएफ सहित अन्य रेस्क्यू टीमों को मौके पर रवाना कर दिया गया है. फंसे हुए मजदूर बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक, निजी कंपनी के कर्मचारी अपने लंच ब्रेक से लौटे ही थे कि पत्थर की खदान धंस गई. खदान के नीचे पांच हिताची खनन मशीन, अन्य ड्रिलिंग मशीनों के साथ काम कर रहे मजदूर दबे हुए हैं. बचाव अभियान के लिए लेइट गांव और हनहथियाल शहर के वालंटियर्स मौके पर पहुंचे हुए थे. इस खदान को करीब 2.5 साल से चलाया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गोलीबारी से विवादित असम-मिजोरम सीमा पर तनाव फिर बढ़ा
सीमा विवाद पर असम और मिजोरम की सरकारों का संयुक्त बयान, कहा- बातचीत से निकालेंगे स्थायी समाधान
मिजोरम सरकार के रवैये के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा
मिजोरम पुलिस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा के खिलाफ दर्ज की एफआईआर
Leave a Reply