पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ठंड का असर दिनों दिन तेज होता जा रहा है, पिछले दिनों ग्वारीघाट बस स्टेंड के पास ठंड से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. आज फिर मदनमहल क्षेत्र में चौराहा के पास सो रहे वृद्ध की मौत हो गई. क्षेत्रीय लोगों ने देखा कि वृद्ध का शरीर अकड़ चुका है, देखते ही देखते कई लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. जिनके बीच चर्चा रही कि ठंड के चलते वृद्ध की मौत हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस के अनुसार मदनमहल एचपी गोदाम वाली रोड के पास एक वृद्ध उम्र करीब 65 वर्ष किनारे पट्टी पर सोता रहा. बीती रात भी ठंड के बीच पट्टी पर सो रहा था, जिसकी देर रात मौत हो गई. आज सुबह आसपास से गुजर रहे लोगों ने वृद्ध को मृत हालत में देखा, जिसका शरीर अकड़ चुका था. वृद्ध की मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरफ फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. जिनके बीच यही चर्चा रही कि वृद्ध की तेज ठंड के कारण मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों ने वृद्ध के बारे में पूछताछ की लेकिन किसी ने भी पहचान नहीं की. लोगों का कहना था कि वृद्ध कौन है वे नहीं जानते है. वृद्ध यहां पर रोज आकर सो जाता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्ती के प्रयास शुरु कर दिए है. गौरतलब है कि इसके पहले ग्वारीघाट बस स्टेंड के पास पेड़ के नीचे सोकर रात बिताने वाले व्यक्ति की भी पिछले दिनों ठंड से मौत हो गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर न्यूज : आपसी विवाद पर चाकुओं से हमला कर युवक की हत्या..!
जबलपुर में क्रिकेट सटोरिया दिलीप खत्री का फरार ईनामी साथी हरीश उर्फ विक्की मनानी गिरफ्तार
जबलपुर: शिक्षा विभाग में जंगलराज, लगातार गुम हो रही सेवा पुस्तिकाएं, शिक्षक परेशान
RTO आफिस में जबलपुर लोकायुक्त टीम की छापामारी, 96 हजार रुपए रिश्वत लेते क्लर्क सहित 3 पकड़ाए
जबलपुर के राजकुमारी बाल निकेतन में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!
Leave a Reply