बीजापुर. छत्तीसगढ़ में बीजापुर में शनिवार को सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया. ये मुठभेड़ नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के मिरतुर थाना इलाके के पोमरा गांव के जंगल में हुई. सुरक्षा बलों की जहां मुठभेड़ हुई वहां लगभग 40 माओवादी मौजूद थे. मुठभेड़ सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई बताई जा रही है. मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने के बाद सुरक्षा बल अब आगे की कार्रवाई में जुटे हुएं हैं. वहीं मारे गए नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोमरा गांव के जंगल में नक्सलियों के डिवीजनल कमेटी सदस्य मोहन कड़ती, सुमित्रा, माटवाड़ा, एलओएस कमांडर रमेश और लगभग 40 माओवादियों के जमावड़ा होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को भेजा गया. सुबह करीब 7:30 बजे जब सुरक्षा बलों के जवान पोमरा गांव के जंगल में पहुंचे तो नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. उसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की.
करीब आधे घंटे तक हुई गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. उसके बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां से तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की अभी तक पहचान नहीं हुई है और क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है. बीजापुर एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने बताया कि मौके से कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. सुरक्षा बलों के सभी जवान और अधिकारी सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
इसके बाद सुरक्षा बल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. लेकिन मुठभेड़ के बाद वहां कोई नहीं मिला. सुरक्षा बल जंगल में उनके सभी संभावित ठिकानों की तलाशी लेने में जुटे हैं. यह इलाका धर्मगढ़ ब्लॉक में पड़ता है. यह काफी अंदरुनी इलाका है. यहां संपर्क के भी ज्यादा साधन नहीं हैं. इसके चलते काफी दिक्कतें आती हैं. अभी तक यहां नेटवर्क नहीं पहुंच पाया है. यह काफी संवेदनशील इलाका है. इस मुठभेड़ में तीन माओवादियों की मौत पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: बिलासपुर में बिजली कार्यालय के एटीपी ऑपरेटर को बेहोश कर 13 लाख रुपये की लूट
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के दौरान हादसा, महिला कबड्डी खिलाड़ी की हुई मौत
छत्तीसगढ़: दीवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, 5 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता
Earthquake: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भूकंप से डोली धरती, रिक्टर पैमाने पर 4.8 रही तीव्रता
Leave a Reply