पलपल संवाददाता, जबलपुर. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने व यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से आज दोपहर एक बजे के लगभग मालगोदाम चौक से तीन यातायात रथों को रवाना किया गया. तीनों रथ को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने हरी झंडी दिखाई.
बताया गया है कि सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा द्वारा आज मालगोदाम चौक से यातायात नियमों से सुसज्जित 03 यातायात रथ को यातायात थाना मालवीय चौक, घमापुर व गढ़ा क्षेत्र हेतु यातायात नियमों के प्रचार-प्रसार हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया. यातायात रथों को यातायात पुलिस द्वारा जबलपुर के शहर-ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कराकर सभी प्रकार के वाहन चालक-आम नागरिकों व बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जावेगा. इस मौके पर एएसपी प्रदीप शेण्डे, डीएसपी मधुकर चौकीकर, पंकज परमार, थाना प्रभारी यातायात गढ़ा हेमन्त कुमार बरहैया, थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक मोहन सिंह ठाकुर व प्रभारी थाना यातायात घमापुर दिनेश शर्मा एवं अन्य पुलिस अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित रहें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मैहर के पास बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे: जबलपुर और सतना से चलने वाली अनेक ट्रेनें रद्द
जबलपुर मंडल के कटनी-मैहर के बीच पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, अनेक ट्रेनों का परिचालन रुका
MP News: जबलपुर में रतन-टाटा के विवाद में दो बकरियों की मौत, टाटा को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Leave a Reply