Jabalpur News: कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे सैकड़ों कांग्रेसी, पुलिस से हुई झड़प, बैरीकेट गिराकर आगे बढ़े

Jabalpur News: कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे सैकड़ों कांग्रेसी, पुलिस से हुई झड़प, बैरीकेट गिराकर आगे बढ़े

प्रेषित समय :17:04:30 PM / Thu, Dec 15th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में सैकड़ों कांग्रेसजन एकत्र होकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसजन कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए पहुंचे, जिन्हे घंटाघर के पास ही तैनात भारी पुलिस बल ने बैरीकेट लगाकर रोक दिया. इस बात को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई, फिर कांग्रेसजन बैरीकेट गिराकर आगे बढ़ गए. इस मौके पर विधायक संजय यादव, पूर्व मंत्री व विधायक लखन घनघोरिया, विधायक विनय सक्सेना सहित कई नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे.

कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया है जब से भाजपा की सरकार बनी है बरगी विधानसभा की लगातार उपेक्षा की जा रही है. तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने जितने भी विकास के कार्यो को सेक्शन किया था उन सभी कार्यो को रोक दिया गया. नर्मदा के किनारे बसे बरगी क्षेत्र में पीने का पानी भी आसानी से नहीं मिल रहा है. उन्होने कहा कि यदि 15 दिन के अंदर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बरगी विधानसभा ही नहीं पूरे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा. विधायक श्री यादव ने अधिकारियों पर भी आरोप लगाए है कि बरगी क्षेत्र के कार्यो को जान बूझकर रोका जा रहा है. इस मौके पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जितने भी रुके हुए कार्य है उन्हे समयावधि पर पूरा कराया जाएगा. कांग्रेसजनों ने सिविक सेंटर क्षेत्र में एकत्र होकर धरना दिया, इसके बाद प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हुए. जिन्हे घंटाघर पर तैनात भारी पुलिस बल ने रोक लिया था, इस दौरान कांग्रेसजनों के साथ झड़प भी हुई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर मंडल के कटनी-मैहर के बीच पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, अनेक ट्रेनों का परिचालन रुका

एक्शन में जबलपुर पुलिस: आधी रात को कप्तान के साथ सड़क पर उतरा पुलिस बल, की संदिग्धों की जांच, घूमते लोगों से पूछताछ

Rail News: इरादतगंज-करछना के बीच फ्रेट कॉरिडोर शुरू, नैनी मेें अब नहीं फंसेंगी ट्रेन, जबलपुर की ओर आने वाली ट्रेनों का सफर होगा आसान

MP News: जबलपुर में रतन-टाटा के विवाद में दो बकरियों की मौत, टाटा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एमपी के जबलपुर ठंड से फिर एक मौत, अब तक 6..!

जबलपुर में घमापुर के बाद अब अधारताल में पकड़े गए नशीले इंजेक्शनों के सौदागर..!

Leave a Reply