शिक्षा विभाग में अतिशेष का फिर निकला जिन्न, कब तक प्रताडित होंगे शिक्षक

शिक्षा विभाग में अतिशेष का फिर निकला जिन्न, कब तक प्रताडित होंगे शिक्षक

प्रेषित समय :20:51:34 PM / Fri, Dec 16th, 2022

जबलपुर. शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा के बीच सत्र में पहले थोक के भाव स्वैच्छिक स्थानांतरण का ग्रामीण क्षेत्र की शाला एक शिक्षकीय अथवा शिक्षक विहीन कर शिक्षकों को नगर की मनचाही शालाओं में पदस्थ कर दिया गया अब उन्हें पुन: अतिशेष के नाम पर एन परीक्षा के मौके पर अतिशेष का भय दिखाया जा रहा है.

योगेंद्र दुबे, पूर्व महामंत्री म.प्र.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने बताया कि  जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिशेष प्रक्रिया प्रारंभ कर संकुल प्राचार्यों से एक शिक्षक तथा शिक्षक विहीन शालाओं की जानकारी जुटाई जा रही है. विभाग द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षकों के सुविधाजनक विद्यालयों में बिना रिक्त पद के शिक्षकों की पदस्थापना की गई तथा संकुल प्राचार्यों पर भोपाल तथा जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अनावश्यक दबाव बनाकर उन स्थानांतरित शिक्षकों को ज्वाइनिंग दिला दी गई. अब जब दर्ज संख्या मान से विद्यालयों में शिक्षक संख्या अधिक हो गई है पुन: विभाग द्वारा फरमान जारी कर अतिशेष के नाम पर जबरन शिक्षकों को परेशान किया जा रहा है. प्रतिवर्ष एक शिक्षकीय तथा शिक्षक विहीन शालाओं का निर्माण शिक्षा विभाग की गलत स्थानांतरण नीति के कारण होता है फिर ऐसी शालाओं में शिक्षकों की पूर्ति के लिए पूरे शिक्षकीय अमले को पढ़ाई छोड़ मानसिक रूप से परेशान कर वसूली का अभियान प्रारंभ कर दिया जाता है. शिक्षकों से संबंधित जानकारी का एजुकेशन पोर्टल में अपडेशन ऑनलाइन ट्रांसफर से पहले सुनिश्चित किया जाना चाहिए, जो कभी भी नहीं किया जाता है. अपने चहेतों को उपकृत करने के लिए ऑन लाइन ट्रांसफर प्रक्रिया का बहाना बना कर उन संस्थाओं में भर दिया जाता है जहां दर्ज छात्र संख्या के हिसाब से पहले शिक्षक अधिक होते है, कुछ समय बाद अतिशेष के नाम से पुन: नया खेल शुरू हो जाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

डीआरयूसीसी की बैठक में सदस्यों ने दिया जबलपुर से रायपुर के लिए गोंदिया मार्ग से इंटरसिटी ट्रेन चलाने का सुझाव

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने तहसील कार्यालय में दी दबिश: कोटवार के जरिए रिश्वत ले रहा था क्लर्क, दोनों गिरफ्तार..!

मैहर के पास बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे: जबलपुर और सतना से चलने वाली अनेक ट्रेनें रद्द

जबलपुर मंडल के कटनी-मैहर के बीच पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, अनेक ट्रेनों का परिचालन रुका

एक्शन में जबलपुर पुलिस: आधी रात को कप्तान के साथ सड़क पर उतरा पुलिस बल, की संदिग्धों की जांच, घूमते लोगों से पूछताछ

Leave a Reply