Jabalpur News: भाजपा नेताओं ने कहा, अपने गिरेबान में झांके पाकिस्तान, आईएसआई के एजेंट विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका, चप्पलें मारी

Jabalpur News: भाजपा नेताओं ने कहा, अपने गिरेबान में झांके पाकिस्तान, आईएसआई के एजेंट विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका, चप्पलें मारी

प्रेषित समय :20:54:44 PM / Sat, Dec 17th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा जबलपुर महानगर द्वारा पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का मालवीय चौक पर पुतलो के चप्पलों से पीटा, इसके बाद दहन किया गया. विदेश मंत्री बिलावल भुट्टों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया. जिसपर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है. पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रभारी एवं भाजपा राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग एवं भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल उपस्थित रहे.

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्री्रय महासचिव तरुण चुग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध की गई की गई अभद्र  टिप्पणियों आपत्ति की है. बिलावल भुट्टो आईएसआई व पाकिस्तानी फौज के जरनैलों के इशारों पर नाच रहे है. बिलावल भुट्टो अपने नाना जुल्फिकार अली भुट्टो का इतिहास पढ़ लेते तो उन्हें आधारहीन व कटुता से भरे बयान देने में शर्म महसूस होनी थी. बिलावल भुट्टों को याद नहीं है कि भारत द्वारा 1971 के युद्ध में गिरफ्तार किए 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को रिहा करवाने के लिए उनके नाना ने तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के समक्ष घुटने टेके थे. चुग के अनुसार बिलावल भुट्टो एक असफल मंत्री हैं. वह अपने देश की जनता को मान्य नहीं है.

यह उनकी हताशा है जो उनके बयानों में झलकती है. मूल रूप से बिलावल आईएसआई की कठपुतली रहे हैं. पूरी दुनिया में आईएसआई की भाषा बोलते रहे हैं. लेकिन यह शर्म की बात है कि वह आईएसआई की नजर में बने रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी कर रहे हैं. नए भारत के निर्माण में मोदी का योगदान पाकिस्तान के लिए एक समस्या रहा है. बिलावल जैसे आईएसआई एजेंट इसका प्रमाण हैं.

उन्होंने कहा कि यह मोदी की बड़ी सफलता के सामने बिलावल की हताशा है जो उनके शब्दों में अभिव्यक्ति पा रही है. इस कार्यक्रम में भक्ति शर्मा, राहुल तिवारी, अतुल दुबे, जय रोहाणी, ईशान नायक, अर्णव तिवारी, राहुल कपूर, श्रीकांत वर्मा, शुभम अरिहंत, रविंद्र तिवारी, शरद विश्वकर्मा, अनिकेत रावत, अंकित पाठक, आर्यन मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, विवेक सिंह, रणेश खरे, पीयूष समदरिया, हर्षित राय, वैभव चौरसिया, शिवा रैकवार, गौरव मांझी, अंकित सिंह, प्रखर चौबे, गणेश सोंधिया, रोहन वैद्य, अंशु गुप्ता,  समरजीत सिंह, आशु रजक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर न्यूज : अब नर्मदा परिक्रमा वासियों को भोजन-विश्राम की सुविधा मिलेगी, उत्तम स्वामी महाराज ने किया सेवा सदन का भूमि पूजन

डीआरयूसीसी की बैठक में सदस्यों ने दिया जबलपुर से रायपुर के लिए गोंदिया मार्ग से इंटरसिटी ट्रेन चलाने का सुझाव

जबलपुर लोकायुक्त टीम ने तहसील कार्यालय में दी दबिश: कोटवार के जरिए रिश्वत ले रहा था क्लर्क, दोनों गिरफ्तार..!

मैहर के पास बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे: जबलपुर और सतना से चलने वाली अनेक ट्रेनें रद्द

जबलपुर मंडल के कटनी-मैहर के बीच पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, अनेक ट्रेनों का परिचालन रुका

Leave a Reply