रहस्यवादी संत महायोगी बाबा श्रीगंगाईनाथ जी का 39वां बरसी महोत्सव कोटा में श्रद्धापूर्वक मनाया गया

रहस्यवादी संत महायोगी बाबा श्रीगंगाईनाथ जी का 39वां बरसी महोत्सव कोटा में श्रद्धापूर्वक मनाया गया

प्रेषित समय :19:38:56 PM / Mon, Dec 19th, 2022

कोटा. आध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर शाखा कोटा के तत्वावधान में अद्वितीय रहस्यवादी संत महायोगी बाबा श्रीगंगाईनाथ जी का 39वां बरसी महोत्सव सोमवार 19 दिसंबर को प्रात: 11 बजे माईलस्टोन रेजीडेंसी सीन्ता रोड कोटा के पास स्थित आश्रम में श्रद्धापूर्वक मनाया गया.

आध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र जोधपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र सियाग एवं कोटा शाखा प्रेस प्रभारी राजेश गौतम ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ आईपंथी महायोगी बाबा श्री गंगाईनाथ जी की पूजा अर्चना के साथ हुआ. साथ ही इनके परम शिष्य समर्थ सदगुरूदेव की चरणपादुकाओं का प्रक्षालन छीतर जी बटेसर द्वारा किया गया. समाधि लेने के पश्चात बाबा श्री गंगाईनाथ जी ने अपनी समस्त रहस्यमयी पराविद्या की शक्तियां संत सदगुरू श्री रामलाल जी सियाग को देते हुये गुरुपद सौंप दिया था.

पूजा अर्चना के पश्चात् सिद्धयोग दर्शन के प्रमुख अंग मेडिटेशन का  सत्र आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ो साधको ने भाग लेते हुये अपने गुरूदेव संत श्रीरामलाल सियाग से प्राप्त संजीवनी मंत्र का जाप करते हुए ध्यान किया. इस सत्र में ध्यान लगने से साधकों को स्वत: आसन, बन्ध, प्राणायाम आदि यौगिक मूवमेंट होने लगे. मेडिटेशन सत्र की समाप्ति पर भाग लेने वाले साधको ने असीम शांति का अनुभव किया.

इस सत्र में कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां हाड़ौती संभाग से दूर दराज से आये हुये सैकड़ों साधकों ने भाग लिया. नवआगंतुक साधकों को एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से सिद्धयोग दर्शन की जानकारी देते हुये संजीवनी मंत्र (नाम जप) की दीक्षा भी दी गई. इस अवसर पर आयोजित भण्डारे में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की. कार्यक्रम का संचालन खुशहाल बाबा ने किया.

कार्यक्रम के अंत में गंगाराम सहारण प्रतिनिधि अध्यक्ष जोधपुर मुख्यालय ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर कोटा शाखा के उपाध्यक्ष पंडित नरेन्द्र शर्मा (मोरी के हनुमान जी), बृजसुन्दर नामा, चौथमल गौड़, भंवरलाल सुमन, तपोधन दाधीच आदि ने विशेष रूप से उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Rajsthan: संत महायोगी बाबा श्रीगंगाईनाथ जी का 39वां बरसी महोत्सव 19 दिसम्बर को कोटा में आयोजित

Rajsthan News: कोटा में 3 कोचिंग स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, रूम में फंदे पर लटके मिले

कोटा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो WCREU ने राहुल गांधी के बताई केंद्रीय कर्मचारियों की समस्याएं

राजस्थान: कोटा में निर्माण श्रमिकों ने निकाली विशाल रैली, सैंकड़ों मजदूर हुए शामिल, अपनी मांगों को पूरा करने भरी हुंकार

संत समर्थ सद्गुरू रामलाल सियाग का 97वां अवतरण दिवस 24 नवम्बर को कोटा में धूमधाम से मनाया जायेगा

Leave a Reply