कोटा. रेल कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को प्राप्त करने की रणनीति बनाने 7 जनवरी को दिल्ली में एनजेसीए की बैठक बैठक आयोजित की गई है. डब्ल्यूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि 17 नवंबर, 2022 को नेशनल जॉइंट काउंसिल ऑफ एक्शन संयुक्त फोरम की पहली बैठक आयोजित की गई थी.
उन्होंने बताया कि एनजेसीए की इस बैठक में तय किया गया था, नवरी 2023 के पहले सप्ताह में एनजेसीए की एक और बैठक आयोजित की जाएगी. इसी के तहत 7 जनवरी, 2023 को सुबह 10:30 जेपी चौबे मेमोरियल लाइब्रेरी, एआईआरएफ कार्यालय परिसर, 4 स्टेट एंट्री रोड, नई दिल्ली में बैठक आयोजित की गई है.
मुकेश गालव ने बताया कि चूँकि पहली बैठक में एक राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया था, जिसके तहत 21 जनवरी 2023 को प्यारे लाल भवन, बहादुर शाह जफर मार्ग, नई दिल्ली में पुरानी पेंशन योजना पर एक राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि हाल ही में आयोजित हिमाचल प्रदेश विधानसभा के परिणामों ने सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों को बहुत प्रोत्साहन दिया है, इसलिए पुरानी पेंशन योजना को हासिल करने के लिए लडऩे वाली सभी ताकतों को एक मंच पर लाने का यह सही समय है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rajsthan: संत महायोगी बाबा श्रीगंगाईनाथ जी का 39वां बरसी महोत्सव 19 दिसम्बर को कोटा में आयोजित
Rajsthan News: कोटा में 3 कोचिंग स्टूडेंट्स ने किया सुसाइड, रूम में फंदे पर लटके मिले
Leave a Reply