पंजाब के कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी का इस्तीफा, आज हो सकता है भगवंत मान सरकार में फेरबदल

पंजाब के कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी का इस्तीफा, आज हो सकता है भगवंत मान सरकार में फेरबदल

प्रेषित समय :13:50:59 PM / Sat, Jan 7th, 2023

चंडीगढ़. पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का वफादार सिपाही हूं और आगे भी रहूंगा. हालांकि बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री फौजा सिंह सरारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके चलते उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद छोडऩा पड़ा है. वहीं सूत्रों की मानें तो पंजाब सरकार की कैबिनेट में बड़े फेरबदल की संभावना है. कई मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं और कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है, फौजा सिंह के इस्तीफे को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

मीडिया रिपेार्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार में नए चेहरों को मंत्री बनने का मौका दे सकती है. सूत्रों की मानें तो आज शाम 5 बजे तक मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं और राजभवन में एक सादे समारोह में नई मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. पिछले साल 11 सितंबर को फौजा सिंह सरारी के कथित भ्रष्टाचार का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस ऑडियो को खुद उनके ओएसडी तरसेम कपूर ने लीक किया था. इसके बाद से ही सरारी को लेकर आम आदमी पार्टी सवालों के कठघरे में थी. विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर फौजा सिंह सरारी का बचाने का आरोप लगा रहा था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: पंडोखर सरकार ने हरियाणा पुलिस को बताया था पंजाब बॉर्डर और चोर पकड़ा गया गुरुग्राम में

पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी घुसपैठिया

पंजाबी लाल का यूएसए में कमाल, मिकी होथी ने कैलिफोर्निया में पहला सिख मेयर बन रचा इतिहास

पंजाब व हरियाणा सीएम आवास के पास बम, मचा हड़कम्प, पुलिस ने इलाके को घेरा, सेना बुलाई

पंजाब में सीमा पार से तस्करी की कोशिश नाकाम, BSF ने लगातार दूसरा ड्रोन को मार गिराया

Leave a Reply